लखनऊ: लोकसभा चुनाव के मतदान बहिष्कार के बाद सुर्खियों में आया गोमती नगर के झलियन पुरवा में सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में खुशी तो है, लेकिन नाराजगी भी है. लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.
जानें पूरा मामला
- गोमतीनगर के झलियन पुरवा में सड़क सही नहीं होने पर यहां के लोगों ने मतदान का बहिष्कार किया था.
- लोगों ने अपने घरों के बाहर रोड नहीं तो वोट नहीं के नोटिस चस्पा कर दिए थे.
- यहां पर सड़क निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है.
- इसके बावजूद यहां के लोगों में नाराजगी है, लोगों का कहना है कि सड़क बनाने के नाम पर केवल खानापूर्ति की जा रही है.
- सीवर के चैंबरों को पाट दिया गया है, नालियां भी नहीं बनाई जा रहीं हैं.