उन्नाव: अनलॉक-1 में जिला प्रशासन की सख्ती का दायरा कम हुआ तो लोग शारीरिक दूरी को भी भूल बैठे. भीड़ में शामिल होकर लोग काम निपटाने में जुट गए हैं. नजारा ऐसा है कि जैसे अब कोरोना जैसी आफत से छुटकारा मिल गया हो. सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेस्टिंग की खुलेआम धज्जियां उड़ाईं. वहीं रेलवे स्टेशन के टिकट बुकिंग हॉल में भी कोई भी 2 गज की दूरी का पालन करता नहीं दिखा.
बता दें कि उन्नाव में कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच आम जनमानस की लापरवाही के बीच प्रशासन की छूट जनपदवासियों को मुश्किलों में डाल सकती है. इसी को लेकर डीएम ने उन्नाव जंक्शन व बस स्टॉप का निरीक्षण कर अधिकारियों को सोशल डिस्टेस्टिंग पालन कराने के निर्देश दिए हैं. साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग को भी अनिवार्य किया है.
टिकट काउंटर पर लगी रही भीड़
उन्नाव में अनलॉक-1 के पहले ही दिन लोग छूट का दुरुपयोग करते देखे गए. शहर की सड़कों पर उमड़ी भीड़ ने सोशल डिस्टेस्टिंग की धज्जियां उड़ाईं. अधिकांश दुकानदार भी कमाई के लालच में कोरोना वायरस संक्रमण से बेखबर रहे. शहर के बाज़ार के अलावा उन्नाव जंक्शन पर टिकट काउंटर पर टिकट बुक कराने पहुंचे यात्रियों ने पहले टिकट पाने की होड़ में सामाजिक दूरी को भूलकर एक-दूसरे से सटकर पहले टिकट पाने को बेताब दिखे.
जिलाधिकारी ने दी चेतावनी
वहीं स्टेशन पर यात्री सुरक्षा में मुस्तैद जीआरपी व आरपीएफ के जवान भीड़ को नजरअंदाज करते देखे गए. रेलवे स्टेशन पर भीड़ की बात सामने आने पर डीएम रवींन्द्र कुमार और एसपी विक्रान्तवीर रेलवे स्टेशन पहुंचे. इस दौरान डीएम ने प्लेटफार्म व टिकट बुकिंग केंद्र का निरीक्षण किया. वहीं रेलवे अधिकारियों से बातचीत कर यात्रियों को सोशल डिस्टेस्टिंग का पालन कराने की चेतावनी दी. वहीं थर्मल स्क्रीनिंग के भी निर्देश दिए. इसके बाद डीएम ने बस स्टॉप का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जांच की. एआरएम रोडवेज को यात्रियों को सुरक्षित सफर मुहैया कराने के निर्देश दिये.