गाजीपुर : जिले में लोकसभा चुनाव 2019 के सातवें और अंतिम चरण में मतदान किया गया. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कुछ जगहों पर मशीनों में खराबी आने से मतदान प्रक्रिया बाधित रही. मतदान संपन्न होने के बाद मशीनों को जमा करवा दिया गया है. बता दें कि गाजीपुर लोकसभा सीट वीआईपी सीटों में से एक है.
कुल 14 प्रत्याशी मैदान में
गाजीपुर लोकसभा सीट से भाजपा से जहां केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा मैदान में हैं तो वहीं गठबंधन से बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी मैदान में हैं. कुल मिलाकर 14 प्रत्याशी इस सीट से ताल ठोक रहे हैं. रविवार को इस प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में कैद हो गया.
शांतिपूर्ण ढंग से हुआ मतदान
जिले में मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ. कुछ जगहों पर मशीनों में खराबी आने पर मतदान प्रक्रिया में रुकावट आई. मशीनों को तत्काल ठीक करवाकर मतदान फिर से शुरू करवाया गया.
सुरक्षा के रहे पुख्ता इंतजाम
मतदान के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे. बूथों पर पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री के जवान तैनात रहे. मतदान प्रक्रिया पूरी होने के बाद मशीनों को सुरक्षा व्यवस्था के बीच जंगीपुर कृषि मंडी समिति के भण्डारण कक्ष में जमा करवा दिया गया है.