ETV Bharat / briefs

बीजेपी बस्ती में अबकी बार आखिरी लड़ाई लड़ रही है:पंकज दूबे

लोक गठबंधन पार्टी के प्रत्याशी पंकज दूबे ने मंगलवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उन्होंने अपने चाचा और जिले से बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी पर लोगों को छलावा देने का भी आरोप लगाया.

author img

By

Published : Apr 23, 2019, 3:22 PM IST

पंकज दूबे

बस्ती: जिले से बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे ने आज अपना नामांकन भरा. पंकज दूबे अपने चाचा के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके चाचा और बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जनता का जितना पैसा लूटा है उसे वह उजागर करेंगे.

पंकज दूबे ने भरा नामांकन.


पंकज दूबे ने भरा नामांकन-

  • पंकज दूबे ने मंगलवार को भरा नामांकन.
  • लोक गठबंधन पार्टी ने पंकज दूबे को बस्ती जिले से बनाया अपना प्रत्याशी.
  • अपने चाचा और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के खिलाफ ठोक रहे ताल.
  • कहा-हरीश द्विवेदी विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम.
  • बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी बस्ती जिले में युवा को छलने का काम किया है.


विकास और युवाओं के विकास मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरें हैं. हमारे चाचा जी और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी बस्ती जिले में युवाओं छले हैं. अबकी सारे युवा हमारे साथ हैं.

पंकज दूबे , प्रत्याशी , लोक गठबंधन पार्टी, बस्ती

बस्ती: जिले से बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे ने आज अपना नामांकन भरा. पंकज दूबे अपने चाचा के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं. उन्होंने कहा कि उनके चाचा और बीजेपी प्रत्याशी हरीश द्विवेदी ने जनता का जितना पैसा लूटा है उसे वह उजागर करेंगे.

पंकज दूबे ने भरा नामांकन.


पंकज दूबे ने भरा नामांकन-

  • पंकज दूबे ने मंगलवार को भरा नामांकन.
  • लोक गठबंधन पार्टी ने पंकज दूबे को बस्ती जिले से बनाया अपना प्रत्याशी.
  • अपने चाचा और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के खिलाफ ठोक रहे ताल.
  • कहा-हरीश द्विवेदी विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम.
  • बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी बस्ती जिले में युवा को छलने का काम किया है.


विकास और युवाओं के विकास मुद्दों पर चुनाव मैदान में उतरें हैं. हमारे चाचा जी और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी बस्ती जिले में युवाओं छले हैं. अबकी सारे युवा हमारे साथ हैं.

पंकज दूबे , प्रत्याशी , लोक गठबंधन पार्टी, बस्ती

Intro:रिपोर्टर - सतीश श्रीवास्तव
बस्ती यूपी
मो- 9889557333

चाचा और भतीजा का जंग ऐ एलान

बस्ती लोकसभा के सांसद और बीजेपी उम्मीदवार हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे ने भी आज अपना नामांकन भर दिया पंकज अपने चाचा के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं वह अपने चाचा के काले कारनामों को जनता के बीच लेकर जा रहे हैं और उन्हें बता रहे हैं कि उनके चाचा ने जनता का कितना पैसा लूटा है।

बस्ती जिले में भतीजा ही अपने चाचा की धड़कन बढ़ाता नजर आ रहा है। भारतीय जनता पार्टी ने जहां बस्ती लोकसभा क्षेत्र से सांसद हरीश द्विवेदी को दोबारा अपना प्रत्याशी बनाया है वही सांसद हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे अब उनकी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं। पंकज दूबे इस बार अपने चाचा यानी सांसद हरीश द्विवेदी के खिलाफ ताल ठोक रहे हैं, लोक गठबंधन पार्टी ने पंकज दूबे को बस्ती जिले से अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है, अब जहां एक तरफ सांसद हरीश द्विवेदी अपने विकास कार्यों के बलबूते वोट मांगेंगे वहीं उनका भतीजा यानी पंकज दूबे अब सांसद हरीश द्विवेदी के काले चिट्ठे लेकर जनता के बीच जाएगा। अब ऐसे में सांसद द्विवेदी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं सांसद हरीश द्विवेदी विकास के बल पर जनता से समर्थन मांग रहे हैं तो उनके भतीजे पंकज अपने चाचा के विकास कार्यों के पीछे की कहानी जनता के सामने रखकर अपने पक्ष में वोट मांग रहे हैं पंकज दूबे ने बताया कि वह जनता के हित के लिए काम करना चाहते हैं और बीजेपी में उन्हें बंदिशें महसूस हो रही थी और उनके चाचा विकास के नाम पर जनता को ठगने का काम किए हैं इसलिए उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ा, अब वो बस्ती की जनता से खुद के लिए समर्थन में रहे ताकि जनता के मुद्दों का हल हो सके।


Body:हालांकि एक बात तो साफ है कि बीजेपी कैंडिडेट और सांसद हरीश द्विवेदी को मात दे पाना लोक गठबंधन पार्टी के लिए बेहद मुश्किल है लेकिन एक बात तो साफ है कि सांसद हरीश द्विवेदी के भतीजे पंकज दूबे एक डमी उम्मीदवार हैं और उनके चुनाव में आने से बीजेपी या किसी भी दल का कोई नुकसान नहीं होगा, बल्की पंकज दूबे खुद अपनी जमानत बचा पाएंगे यह भी कहना मुश्किल होगा, क्योंकि लोक गठबंधन पार्टी का ना तो अभी कहीं जनाधार है और ना ही जनता के लिए यह नई नवेली पार्टी कुछ हितकारी काम कर पाई है।


बाइट- पंकज दूबे... लोक गठबंधन पार्टी


बस्ती यूपी


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.