औरैया: जिला मुख्यालय तहसील पर पाल समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर धरना प्रर्दशन किया. इस दौरान पाल समाज के लोगों ने अन्य जिलों कीतरह औरैया में भी धनगर समाज का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की. वहीं अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
औरैया : अपनी मांगो को लेकर पाल समाज के लोगों ने किया धरना प्रर्दशन - dhangar samaj
औरैया जिले में पाल समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर धरना प्रर्दशन किया. वहीं अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
प्रर्दशन करते पाल समाज के लोग.
औरैया: जिला मुख्यालय तहसील पर पाल समाज के लोगों ने प्रमाण पत्र जारी करने को लेकर धरना प्रर्दशन किया. इस दौरान पाल समाज के लोगों ने अन्य जिलों कीतरह औरैया में भी धनगर समाज का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की. वहीं अपनी मांगों को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन दिया.
Intro:एंकर--पाल समाज के लोगो ने आज औरैया जनपद के औरैया तहसील में ज्ञापन देते हुए पाल समाज को अन्य जिलों की भांति ही औरैया के पाल सामज को धनगर का प्रमाण पत्र दिलाने की मांग की जिसके चलते लोगों ने सदर तहसील में धरना दिया।
Body:वीओ--धरने तथा ज्ञापन के दौरान पाल समाज के प्रमुख राजेन्द पाल जो कि प्रधान हैं उन्होंने बताया कि आज प्रदेश भर में पाल समाज के लोगों को धनगगर का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है लेकिन दुर्भाग्य वश अब तक औरैया जिलाधिकारी द्वारा आज भी जनपद औरैया में पाल समाज के लोगों को धनगगर का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।जिसके चलते जिले भर के उनके सामज के लोग ज्ञापन के माध्यम से धनगगर प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं।
Conclusion:बाइट--धनगगर समाज के राजेन्द कुमार
Body:वीओ--धरने तथा ज्ञापन के दौरान पाल समाज के प्रमुख राजेन्द पाल जो कि प्रधान हैं उन्होंने बताया कि आज प्रदेश भर में पाल समाज के लोगों को धनगगर का प्रमाण पत्र जारी कर दिया गया है लेकिन दुर्भाग्य वश अब तक औरैया जिलाधिकारी द्वारा आज भी जनपद औरैया में पाल समाज के लोगों को धनगगर का प्रमाण पत्र जारी नहीं किया है।जिसके चलते जिले भर के उनके सामज के लोग ज्ञापन के माध्यम से धनगगर प्रमाण पत्र की मांग कर रहे हैं।
Conclusion:बाइट--धनगगर समाज के राजेन्द कुमार