झांसी: पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से नाराज महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग पर तैनात पैरा मेडिकल कर्मचारियों ने गुरुवार को सड़क पर उतर कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के सामने झांसी-कानपुर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया.
चार माह से नहीं मिला वेतन
जाम की सूचना पर सिटी मैजिस्ट्रेट और सीओ सिटी मौके पर पहुंचे और कर्मचारियों को समझा-बुझाकर प्रदर्शन खत्म कराया. मेडिकल कॉलेज प्रशासन से बातचीत कर दिवाली से पहले कर्मचारियों को वेतन दिलाने का आश्वासन दिया गया. तृतीय और चतुर्थ श्रेणी के 80 से अधिक संविदाकर्मी कोरोना काल में चार महीने से वेतन नहीं मिलने के कारण परेशान हैं.
एक माह का मिलेगा वेतन
नर्स दीपिका तिवारी ने कहा कि हमने कोरोना काल में ड्यूटी जॉइन की थी. चार महीने हो गए, लेकिन वेतन नहीं दिया जा रहा. हमने सैलरी की मांग की तो कहा गया कि नौकरी से निकाल दिया जाएगा. कोविड में जब कोई काम करने के लिए तैयार नहीं था तो हमने साथ दिया था. हमने छह से सात घंटे किट पहनकर ड्यूटी की. अब भी 12 घंटे की ड्यूटी कर रहे हैं. अभी एक महीने का वेतन देने का आश्वासन दिया गया है.