ETV Bharat / briefs

पब्लिक ट्रांसपोर्ट में चलेंगे सिर्फ CNG वाहन, पुराने वाहनों का होगा सफाया

अयोध्या में मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया. मण्डलायुक्त ने कहा कि पूरे मण्डल में सीएनजी वाहन का आम जनमानस के लिए शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जायेगा.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 6:06 PM IST

अयोध्या: मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मंडलीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई. मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे मंडल में सीएनजी वाहन का आम जनमानस के लिए शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या और बाराबंकी में दो सीएनजी पम्प स्थापित हो गए हैं. यहां से नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सीएनजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पेट्रोल की जगह पर सीएनजी किट लगाने की व्यवस्था दे दी गई है. नया परमिट सीएनजी वाहनों को ही दिया जाएगा. जिन वाहनों का परमिट समाप्त हो रहा है, वह धीरे धीरे रोड से हटा दिये जायेंगे.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए


जारी रहना चाहिए चेकिंग अभियान

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा कि राजकीय प्राधिकरण के जो आदेश/गाइड लाइन है, उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा. नेशनल परमिट प्राप्त वाहन जिनकी अवधि समाप्त हो गई है, उसका किसी भी हाल में नवीनीकरण न किया जाय. उससे सम्बंधित परमिट को निरस्त किया जाय. मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि शासन प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कटिबद्व है. खासतौर पर अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण शहर में इस व्यवस्था को प्रभावी तरह से लागू किया जाय. इसकी नियमित चेकिंग हो.

इस बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि परिवहन विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल को देखते हुये चेकिंग अभियान जारी रखना चाहिए. राजस्व बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस बैठक का कार्यवृत्त शीघ्र से शीघ्र जारी कर सम्बंधित विभागों से अनुपालन करने की कार्रवाई की जाय. इस बैठक में परिवहन विभाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी मौजूद थे.

अयोध्या: मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में आयुक्त कक्ष में मंडलीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक हुई. मंडलायुक्त ने कहा कि पूरे मंडल में सीएनजी वाहन का आम जनमानस के लिए शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा. इसके लिए अयोध्या और बाराबंकी में दो सीएनजी पम्प स्थापित हो गए हैं. यहां से नए पब्लिक ट्रांसपोर्ट को सीएनजी की सुविधा उपलब्ध रहेगी. पेट्रोल की जगह पर सीएनजी किट लगाने की व्यवस्था दे दी गई है. नया परमिट सीएनजी वाहनों को ही दिया जाएगा. जिन वाहनों का परमिट समाप्त हो रहा है, वह धीरे धीरे रोड से हटा दिये जायेंगे.

यह भी पढ़ें: Ram Mandir Land Scam: महंत धर्मदास बोले- राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट है भ्रष्ट, भंग की जाए


जारी रहना चाहिए चेकिंग अभियान

बैठक के दौरान मण्डलायुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा कि राजकीय प्राधिकरण के जो आदेश/गाइड लाइन है, उसका शत प्रतिशत पालन किया जायेगा. नेशनल परमिट प्राप्त वाहन जिनकी अवधि समाप्त हो गई है, उसका किसी भी हाल में नवीनीकरण न किया जाय. उससे सम्बंधित परमिट को निरस्त किया जाय. मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि शासन प्रदूषण नियंत्रण करने के लिए कटिबद्व है. खासतौर पर अयोध्या जैसे महत्वपूर्ण शहर में इस व्यवस्था को प्रभावी तरह से लागू किया जाय. इसकी नियमित चेकिंग हो.

इस बैठक में उपस्थित जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि परिवहन विभाग को ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में कोविड प्रोटोकाल को देखते हुये चेकिंग अभियान जारी रखना चाहिए. राजस्व बढ़ाने के लिए भी आवश्यक कार्रवाई की जाय. जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि इस बैठक का कार्यवृत्त शीघ्र से शीघ्र जारी कर सम्बंधित विभागों से अनुपालन करने की कार्रवाई की जाय. इस बैठक में परिवहन विभाग के सम्भागीय परिवहन अधिकारी, सहायक परिवहन अधिकारी मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.