ETV Bharat / briefs

हरदोई सड़क हादसे में पीआरडी जवान की मौत, साथी घायल - hardoi road accident

यूपी के हरदोई जिले में ड्यूटी पर जा रहे मोटर साइकिल सवार पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों की बाइक ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. इस सड़क हादसे में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.

hardoi road accident
हरदोई में सड़क हादसा.
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Jun 17, 2020, 6:30 PM IST

हरदोई: थाना कासिमपुर इलाके में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. दोनों घायल जवानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज किया जा रहा है.

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई मोटरसाइकिल

हादसा थाना कासिमपुर के बांगरमऊ रोड का है. दरअसल, थाना संडीला के बहादुर खेड़ा निवासी सत्येंद्र (40) और ओम प्रकाश (38) निवासी मानस नगर कस्बा संडीला दोनों पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान हैं. दोनों कासिमपुर थाने में तैनात थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. तभी बांगरमऊ रोड के जलालपुर मोड़ पर ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई. इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में ओमप्रकाश को उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है.

हादसे में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

हरदोई: थाना कासिमपुर इलाके में ड्यूटी पर जा रहे बाइक सवार पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवानों की मोटरसाइकिल ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई. दोनों घायल जवानों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. यहां एक जवान की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज किया जा रहा है.

ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई मोटरसाइकिल

हादसा थाना कासिमपुर के बांगरमऊ रोड का है. दरअसल, थाना संडीला के बहादुर खेड़ा निवासी सत्येंद्र (40) और ओम प्रकाश (38) निवासी मानस नगर कस्बा संडीला दोनों पीआरडी (प्रांतीय रक्षक दल) जवान हैं. दोनों कासिमपुर थाने में तैनात थे और एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर ड्यूटी के लिए घर से निकले थे. तभी बांगरमऊ रोड के जलालपुर मोड़ पर ईंट से लदी ट्रैक्टर-ट्राली में पीछे से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई. इस हादसे में दोनों जवान गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें 108 एम्बुलेंस से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संडीला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने घायल सत्येंद्र को मृत घोषित कर दिया, जबकि गंभीर हालत में ओमप्रकाश को उपचार के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया, जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है.

हादसे में एक पीआरडी जवान की मौत हो गई, जबकि दूसरे जवान को उपचार के लिए लखनऊ रेफर किया गया है. उम्मीद है कि वह जल्द ही ठीक हो जाएगा. मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

-अमित कुमार, पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Jun 17, 2020, 6:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.