ETV Bharat / briefs

कासगंज : पैसों की लेनदेने में दो पक्षों में खूनी संघर्ष, एक की मौत

कासगंज में दो पक्षों में कहासुनी होने से मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. हादसे में विनोद नाम के युवक की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच करना शुरू कर दी है और फरार आरोपियो की खोजबीन कर रही है.

author img

By

Published : Feb 3, 2019, 12:10 AM IST

कासगंज : शहर में कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया. इस हादसे में 1 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो पक्षों में खुनी संघर्ष में एक की मौत.
undefined

सीओ सदर आईपी सिंह के मुताबिक घटना कासगंज शहर के अशोक नगर इलाके के रहने वाले विनोद कुमार माहेश्वरी के परिवार के साथ घटित हुई. विनोद कुमार किराना स्टोर की दुकान चलाता था और आस-पास के लोगों के साथ कमेटी भी डालता था. इसी कमेटी के पैसों को लेकर पड़ोसी मेडिकल संचालक राजू से विवाद हो गया. बाद में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. इसी बीच शनिवार को राजू ने अपने 1 दर्जन से अधिक बहेड़िया गांव के लोगों के साथ लाठी, डंडों से विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया.


बीच-बचाव को आई विनोद की पत्नी लता, भाई जगदीश, भतीजा आलोक को भी जमकर मारा-पीटा, जिससे विनोद के सिर में धारदार प्रहार से काफी गंभीर चोटें लग गई थी. पुलिस द्वारा सभी घायलों को अशोकनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विनोद को एंबुलेंस से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया था. यहां विनोद ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

undefined


पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विनोद के घर पुलिस के जवानों को मुस्तैद कर दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

कासगंज : शहर में कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. इसमें एक पक्ष ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ दूसरे पक्ष पर लाठी और डंडे से हमला कर दिया. इस हादसे में 1 महिला समेत चार लोग घायल हो गए. जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई.

दो पक्षों में खुनी संघर्ष में एक की मौत.
undefined

सीओ सदर आईपी सिंह के मुताबिक घटना कासगंज शहर के अशोक नगर इलाके के रहने वाले विनोद कुमार माहेश्वरी के परिवार के साथ घटित हुई. विनोद कुमार किराना स्टोर की दुकान चलाता था और आस-पास के लोगों के साथ कमेटी भी डालता था. इसी कमेटी के पैसों को लेकर पड़ोसी मेडिकल संचालक राजू से विवाद हो गया. बाद में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई. इसी बीच शनिवार को राजू ने अपने 1 दर्जन से अधिक बहेड़िया गांव के लोगों के साथ लाठी, डंडों से विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया.


बीच-बचाव को आई विनोद की पत्नी लता, भाई जगदीश, भतीजा आलोक को भी जमकर मारा-पीटा, जिससे विनोद के सिर में धारदार प्रहार से काफी गंभीर चोटें लग गई थी. पुलिस द्वारा सभी घायलों को अशोकनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विनोद को एंबुलेंस से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया था. यहां विनोद ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया.

undefined


पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विनोद के घर पुलिस के जवानों को मुस्तैद कर दिया है. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है.

Intro:Place - Kasganj
Date - 2 February 2019
Reporter - Dharmendra Singh
Mo no - 8448949265



कासगंज शहर में कमेटी के पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में कहासुनी के बाद मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया। जिसमें एक पक्ष ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ दूसरे पक्ष पर लाठी- डंडा लेकर हमला कर दिया। जिसमें 1 महिला समेत चार लोग घायल हो गए, जबकि गंभीर रूप से घायल हुए एक युवक ने उपचार को अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।


Body:सीओ सदर आईपीसिंह के मुताबिक घटना कासगंज शहर के अशोक नगर इलाके के रहने वाले विनोद कुमार माहेश्वरी के परिवार के साथ घटित हुई। विनोद कुमार किराना स्टोर की दुकान चलाता था और आस-पास के लोगों के साथ कमेटी भी डालता था। इसी कमेटी के पैसों को लेकर को पड़ोसी मेडिकल संचालक राजू से विवाद हो गया। बाद में एक-दूसरे को देख लेने की धमकी दी गई। इसी बीच शनिवार को राजू ने अपने 1 दर्जन से अधिक बहेड़िया गांव के लोगों के साथ लाठी डंडों से विनोद पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच-बचाव को आई विनोद की पत्नी लता, भाई जगदीश, भतीजा आलोक को भी जमकर मारा-पीटा जिससे विनोद के सिर में धारदार प्रहार से काफी गंभीर चोटें लग गई थी।

पुलिस द्वारा सभी घायलों को अशोकनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद विनोद को एंबुलेंस से अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज के लिए रैफर कर दिया था। आरोपी की गिरफ्तारी में पुलिस टीम को लगाया गया है। जल्द ही आरोपियों को जेल भेजा जाएगा।


विनोद ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया उधर मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने सुरक्षा की दृष्टि से विनोद के घर पुलिस के जवानों को मुस्तैद कर दिया है, विनोद अपने पीछे परिवार में पत्नी, एक बेटा और बेटी को छोड़ गए हैं।


Conclusion:स्थानीय लोगों का कहना था कि अगर कोतवाली पुलिस समय से पहुंच आती तो शायद विनोद की जान नहीं जाती।



बाइट - आलोक माहेश्वरी, मृतक का भतीजा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.