महोबा: जिले में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग में दो बाइकों की भीषण भिड़ंत हो गई है. टक्कर इतनी भीषण थी कि एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोगों द्वारा एम्बुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों की हालत में सुधार न होने पर उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: महोबा: बाइक सवार युवक की सड़क हादसे में मौत
एक की मौके पर ही मौत
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के झांसी-मिर्जापुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित चंद्रपुरा गांव के पास का है. जहां श्रीनगर कोतवाली क्षेत्र के गांव के रहने वाले शैलेन्द्र और जयपाल महोबा जिला मुख्यालय की तरफ से बाइक में सवार होकर वापस अपने गांव जा रहे थे. जैसे ही बाइक सवार चंद्रपुरा गांव के पास पहुंची, तभी विपरीत दिशा से आ रही बाइक से उनकी बाइक टक्करा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि दूसरी बाइक पर सवार एक अज्ञात युवक की मौके पर मौत हो गई, जबकि शैलेन्द्र और जयपाल गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा 108 एम्बुलेंस की मदद से इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों की हालत में सुधार न होने पर डॉक्टर ने उन्हें झांसी मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. हादसे में मृतक अज्ञात युवक के शव को शवगृह में रखवा दिया गया है. पुलिस को सूचना भेज दी गई है.
दो का इलाज है जारी
108 एम्बुलेंस के ईएमटी विनय कुमार ने बताया कि दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है और दो लोग घायल हुए हैं. जिन्हे इलाज के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महोबा के जिला अस्पताल के डॉ पवनदीप नीखरा ने बताया कि जिला अस्पताल की इमरजेंसी में एक्सिडेंट का मामला आया हुआ है. जिसमें तीन लोग घायल हो गए थे. इनमें से एक व्यक्ति की मौत अस्पताल आने से पहले हो गई थी. घायलों की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कालेज झांसी रेफर कर दिया गया है.