ETV Bharat / briefs

आगरा-हाथरस मार्ग पर कैंटर-मैक्स की भीषण टक्कर, एक की मौत - agra news

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. कैंटर और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

etv bharat
टक्कर में उड़े गाड़ियों के परखच्चे.
author img

By

Published : Nov 18, 2020, 7:23 AM IST

आगरा : जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित आगरा-हाथरस मार्ग पर मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. कैंटर और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-हाथरस मार्ग पर नंदलालपुर के समीप मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुई. आलू से भरी मैक्स गाड़ी हाथरस की ओर से आगरा जा रही थी, तभी आगरा की तरफ से आ रही कैंटर गाड़ी से नंदलालपुर के समीप टक्कर हो गई. इस घटना में कैंटर चालक सोबरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स चालक घायल हो गया.

etv bharat
घटना के बाद लगा जाम.

भिड़ंत के बाद लगा एक किमी तक जाम

केंटर और मैक्स की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. गाड़ियों का सामान पूरे मार्ग पर बिखर गया. इसके कारण दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया और तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर बाद आवागमन सुचारू कराया.

आगरा : जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित आगरा-हाथरस मार्ग पर मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. कैंटर और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.

जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-हाथरस मार्ग पर नंदलालपुर के समीप मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुई. आलू से भरी मैक्स गाड़ी हाथरस की ओर से आगरा जा रही थी, तभी आगरा की तरफ से आ रही कैंटर गाड़ी से नंदलालपुर के समीप टक्कर हो गई. इस घटना में कैंटर चालक सोबरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स चालक घायल हो गया.

etv bharat
घटना के बाद लगा जाम.

भिड़ंत के बाद लगा एक किमी तक जाम

केंटर और मैक्स की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. गाड़ियों का सामान पूरे मार्ग पर बिखर गया. इसके कारण दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया और तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर बाद आवागमन सुचारू कराया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.