आगरा : जिले के खंदौली थाना क्षेत्र स्थित आगरा-हाथरस मार्ग पर मंगलवार की देर रात भीषण हादसा हो गया. कैंटर और मैक्स गाड़ी की भिड़ंत में कैंटर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है. घायल को उपचार के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, घटना आगरा-हाथरस मार्ग पर नंदलालपुर के समीप मंगलवार रात करीब 10:30 बजे हुई. आलू से भरी मैक्स गाड़ी हाथरस की ओर से आगरा जा रही थी, तभी आगरा की तरफ से आ रही कैंटर गाड़ी से नंदलालपुर के समीप टक्कर हो गई. इस घटना में कैंटर चालक सोबरन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मैक्स चालक घायल हो गया.
![etv bharat](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:24:23:1605660863_up-agr-03-death-of-one-kantar-max-collided-on-agra-hathras-marg-upc10069_17112020234150_1711f_1605636710_388.jpg)
भिड़ंत के बाद लगा एक किमी तक जाम
केंटर और मैक्स की भिड़ंत इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए. गाड़ियों का सामान पूरे मार्ग पर बिखर गया. इसके कारण दोनों तरफ का आवागमन बाधित हो गया और तकरीबन 1 किलोमीटर लंबा जाम लग गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने काफी देर बाद आवागमन सुचारू कराया.