लखनऊ: जिला अंबेडकरनगर से एक व्यक्ति डायलिसिस करवाने के लिए राजधानी के एक निजी अस्पताल आया था. जांच में मरीज कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. संक्रमण की पुष्टि होने के बाद अस्पताल के ट्राइएज एरिया को बंद कर दिया गया है. मरीज को राजधानी कोविड-19 अस्पताल के आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया है.
जिला अंबेडकर नगर से आया एक मरीज डायलिसिस करवाने के लिए चौक स्थित निजी हॉस्पिटल में भर्ती हुआ था. यहां पर उन्हें ट्राइएज एरिया में रखा गया था और कोरोनावायरस की जांच के लिए सैंपल लिया गया था.
इसे भी पढ़ें-भाजपा का प्रेस नोट पढ़ रही हैं मायावती: कांग्रेस
लखनऊ के सीएमओ डॉक्टर नरेंद्र अग्रवाल ने बताया कि कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद मरीज को एसजीपीजीआई स्थित कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है. यहां पर मरीज आईसीयू में भर्ती है और उसकी देखरेख की जा रही है. जिस अस्पताल में वह इलाज करवा रहा था. उस अस्पताल के ट्राइएज एरिया में सैनिटाइजेशन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है.