फर्रुखाबाद: जिले में कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम दौदापुर में वृद्ध महेश पाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मच गया. वह मंगलवार रात करीब 8 बजे खाना खाकर घर से नलकूप पर लेटने चले गए थे. बुधवार सुबह 7 बजे परिजन चाय लेकर नलकूप पर गये तो महेश पाल को मृत पाया. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और स्वयं सहायता समूह ने डकार लिया बाल पुष्टाहार
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई वृद्ध की मौत
महेश का शव नलकूप के निकट झोपड़ी से करीब 30 मीटर दूर जमीन पर पड़ा था. सूचना मिलने पर इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने मामले की जांच पड़ताल की. महेश की आंख, कान, मुंह और गुप्तांग से खून निकल रहा था. गुप्तांग सूजा भी था. शरीर मिट्टी से सना था. पीछे की तरफ कपड़े फटे हुए थे. तलाशी किए जाने पर महेश पाल के पास से माचिस एवं तंबाकू की पुड़िया मिली.
फॉरेंसिक टीम ने जुटाए साक्ष्य
महेश पाल नलकूप के निकट ही जाहरवीर गोगा वीर महाराज के मंदिर का निर्माण करा रहे थे. मंदिर की छत पर ही लेटने का बिस्तर लगा हुआ था. महेश पाल का अंगौछा और तहमत छत पर पड़ा था. महेश पाल के शिवकुमार और मनोज दो पुत्र हैं. दोनों के विवाह चुके हैं.
पुलिस करेगी जांच
महेश के पास करीब 25 बीघा जमीन है. गांव वालों का कहना है कि महेश सीधे स्वभाव के थे. उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं थी. पुलिस का मानना है कि महेश की छत से गिरने से मौत हुई, लेकिन महेश के कपड़े फटे होने के कारण हत्या किए जाने की आशंका जाहिर की जा रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है. इंस्पेक्टर दिलीप कुमार बिंद ने बताया की पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.