ETV Bharat / briefs

रायबरेली: सोनिया गांधी और भाजपा प्रत्याशी के साथ टॉप 3 में पहुंचा नोटा, बाकी सबकी जमानत जब्त

लोकसभा चुनाव परिणाम जारी कर दिए गए हैं. देश भर से आए नतीजों के मुताबिक केंद्रीय सत्ता में काबिज भाजपा ने दोबारा बहुमत हासिल किया है. बीजेपी की एकरतरफा जीत में विरोधियों को मुंह की खानी पड़ी है. कई सीटों पर उम्मीदवारों से ज्यादा वोट नोटा को मिले हैं. रायबरेली लोकसभा सीट भी इन्हीं सीटों में से एक है.

author img

By

Published : May 25, 2019, 6:49 AM IST

रायबरेली में नोटा को मिला तीसरा स्थान.

रायबरेली: देश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार रही रायबरेली के चुनाव परिणामों में नोटा ने टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. 6 मई को हुए मतदान में इस सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां तमाम सियासी पार्टियां दम भरने की बात कर रही थीं साथ ही कई निर्दलीय सूरमा भी ताल ठोंक रहे थे. परिणाम आने पर यह सभी बातों के शेर ही साबित हुए.

रायबरेली में नोटा को मिला तीसरा स्थान.
  • 2014 लोकसभा चुनावों में जहां नोटा के खाते में महज 4 हजार वोट मिले थे.
  • वहीं 2019 में कई दलों को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर काबिज रहा.
  • यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी एकतरफा जीत पाने में सफल नही रहीं.

हालांकि, उन्हें भाजपा से कड़ी टक्कर मिली और इसी का नतीजा रहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले उनकी जीत का अंतराल 2 लाख से कम मतों में सिमट गया. कुल 15 उम्मीदवारों में से भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी जमानत बचाने में भी सफल नही हो सके. सोनिया गांधी को कुल 5 लाख 34 हजार 918 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को महज 3 लाख 67 हजार 740 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं नोटा के हिस्से में 10 हजार 252 वोट गए.

रायबरेली: देश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार रही रायबरेली के चुनाव परिणामों में नोटा ने टॉप 3 में जगह बनाने में कामयाबी हासिल की है. 6 मई को हुए मतदान में इस सीट से कुल 15 उम्मीदवार चुनावी मैदान में थे. यहां तमाम सियासी पार्टियां दम भरने की बात कर रही थीं साथ ही कई निर्दलीय सूरमा भी ताल ठोंक रहे थे. परिणाम आने पर यह सभी बातों के शेर ही साबित हुए.

रायबरेली में नोटा को मिला तीसरा स्थान.
  • 2014 लोकसभा चुनावों में जहां नोटा के खाते में महज 4 हजार वोट मिले थे.
  • वहीं 2019 में कई दलों को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर काबिज रहा.
  • यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी एकतरफा जीत पाने में सफल नही रहीं.

हालांकि, उन्हें भाजपा से कड़ी टक्कर मिली और इसी का नतीजा रहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले उनकी जीत का अंतराल 2 लाख से कम मतों में सिमट गया. कुल 15 उम्मीदवारों में से भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी जमानत बचाने में भी सफल नही हो सके. सोनिया गांधी को कुल 5 लाख 34 हजार 918 वोट मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार को महज 3 लाख 67 हजार 740 मतों से संतोष करना पड़ा. वहीं नोटा के हिस्से में 10 हजार 252 वोट गए.

Intro:रायबरेली में नोटा पहुंचा टॉप 3 में,कांग्रेस व भाजपा के बाद तीसरे स्थान पर रहा काबिज़

रायबरेली:विजेता कांग्रेस व उपविजेता भाजपा के बाद रहा नोटा का नंबर,राजनीतिक दलों को सिखाया लोकतंत्र का मरम


24 मई 2019 - रायबरेली

देश की हाई प्रोफाइल सीटों में शुमार रही रायबरेली के चुनाव परिणामों में नोटा ने टॉप 3 में जगह बनाने में क़ामयाबी हासिल की है।कुल 15 उम्मीदवारों के साथ चुनावी महासमर में जोर आज़माइश को 06 मई के दिन मतदान का सामना कर चुका रायबरेली में तमाम सियासी पार्टी दम भरने की बात कर रही थी साथ ही कुछ शूरमा निर्दलीय के रुप मे भी मैदान में थे पर परिणाम आने के बाद सभी कागज़ी शेर ही साबित हुए।


2014 लोकसभा चुनावों में जहां नोटा महज 4 हज़ार से कुछ ज्यादा मत अपने ख़ेमे में जुटा पाया था वही 2019 में कई दलों को पछाड़ते हुए तीसरे पायदान पर काबिज रहा।





Body:तमाम राजनीतिक पंडितों के कयासों के विपरीत रायबरेली में यूपीए चेयरपर्सन सोनिया गांधी एक तरफा जीत पाने में सफल नही रही, उन्हें भाजपा से कड़ी टक्कर मिली और उसीका नतीजा रहा कि पिछले चुनावों के मुकाबले उनकी जीत का अंतराल 2 लाख से कम मतों में सिमट गया रही बात बाकी उम्मीदवारों की तो रायबरेली के कुल 15 उम्मीदवारों में से भाजपा व कांग्रेस के उम्मीदवारों को छोड़कर अन्य सभी जमानत बचाने में भी सफल नही हो सके।

लोकतंत्र में चुनाव महापर्व का रुप होता है और सालों से देश की सबसे पुराने सियासी दल कांग्रेस का सबसे मजबूत किले का रुप ले चुके रायबरेली के चुनाव परिणाम में बढ़ते हुए नोटा के दबदबे को सियासी पार्टियों को भी महसूस करने का वक़्त आ चुका है नही तो वो दिन दूर नही जब नोटा टॉप 3 से टॉप मोस्ट में पहुंच जाएगा।



विज़ुअल: संबंधित विज़ुअल व पीटीसी


प्रणव कुमार - 7000024034


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.