ETV Bharat / briefs

कानपुर: घरों में जाएगा नालों का साफ पानी, पर गंगा नहीं होगी मैली - new project designed to clean ganges river

सरकार और प्रशासन के प्रयास से गंगा में गिरने वाले नालों को टेप करने से गंगा मैली होने से बच गई, लेकिन प्रशासन के लिए नाला टेपिंग करना मंहगा पड़ गया है. इससे सीवर की समस्या दूर नहीं हो रही है और जस की तस बनी हुई है. इन सभी समस्याओं से निजात पाने के लिये नया प्रोजेक्ट तैयार किया गया है.

गंगा की सफाई
author img

By

Published : May 18, 2019, 12:57 PM IST

Updated : May 18, 2019, 2:06 PM IST

कानपुर: प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने की तैयारी पूरी कर ली है. कानपुर नगर निगम ने NIUA, NMCG, IIT के सहयोग से गंगा पाइलट सफाई का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. प्लान पर बैठकों के साथ चर्चा होनी भी शुरू हो गई है.

गंगा पाइलट प्रोजेक्ट से होगी गंगा की सफाई.
  • कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर विनोद तारे के अनुसार नालों को बंद करने से गंगा साफ नहीं होगी.
  • प्रदूषित पानी को शुद्ध कर इसे प्रयोग में लाने से पानी संकट और गंगा दोनों को बचाया जा सकेगा.
  • उन्होंने कड़े शोधों के बाद पाइलट प्रोजेक्ट को तैयार किया है.
  • इस प्रोजेक्ट से नालों के किनारे सीवर लाइन बिछाई जाएगी और घरों की लाइनों को इससे जोड़ा जाएगा.
  • घरों के बाहर बहने वाले नाले को नदी का रूप देकर पानी को लोगों के प्रयोग लायक बनाया जाएगा.

कानपुर: प्रशासन ने इस समस्या को दूर करने की तैयारी पूरी कर ली है. कानपुर नगर निगम ने NIUA, NMCG, IIT के सहयोग से गंगा पाइलट सफाई का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है. प्लान पर बैठकों के साथ चर्चा होनी भी शुरू हो गई है.

गंगा पाइलट प्रोजेक्ट से होगी गंगा की सफाई.
  • कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर विनोद तारे के अनुसार नालों को बंद करने से गंगा साफ नहीं होगी.
  • प्रदूषित पानी को शुद्ध कर इसे प्रयोग में लाने से पानी संकट और गंगा दोनों को बचाया जा सकेगा.
  • उन्होंने कड़े शोधों के बाद पाइलट प्रोजेक्ट को तैयार किया है.
  • इस प्रोजेक्ट से नालों के किनारे सीवर लाइन बिछाई जाएगी और घरों की लाइनों को इससे जोड़ा जाएगा.
  • घरों के बाहर बहने वाले नाले को नदी का रूप देकर पानी को लोगों के प्रयोग लायक बनाया जाएगा.
Intro:कानपुर :- गंगा नदी सफाई पर नया प्रोजेक्ट,शासन जल्द शुरु करेगा गंगा पाइलट,घरों के बाहर बहेगी नदियाँ, 

सरकार और शासन प्रशासन के प्रयास से गंगा में गिरने वाले नालों को टेप करने से गंगा मैली होने से बच गयी... मगर प्रशासन के लिए नाला टेपिंग करना मंहगा पड़ गया है... घरों ने निकलने वाली छोटी छोटी नालियाँ गंगा को अभी भी मैला कर रही है... इसके साथ ही सीवर समस्या भी जस की तस बनी हुयी है... पर अब प्रशासन इस समस्या को भी दूर करने की तैयारी कर चुका है... कानपुर नगर निगम ने पहल करते हुये NIUA, NMCG, IIT के सहयोग से गंगा पाइलट सफाई का मास्टर प्लान तैयार कर लिया है... प्लान पर कई बैठकों के साथ चर्चा भी होनी शुरु हो गयी है... 




Body:वीओ- नालों को बन्द करने से गंगा साफ़ नहीं होगी... बल्कि प्रदूषित पानी को शुद्ध पर इसे प्रयोग में लाने से पानी संकट और गंगा दोनों को बचाया जा सकेगा...ये बात कानपुर आईआईटी के प्रोफेसर विनोद तारे ने साबित कर दी है... उन्होंने कड़े शोधों के बाद पाइलट प्रोजेक्ट को तैयार कर लिया है... इस प्रोजेक्ट से नालों के किनारे सीवर लाइन बिछायी जायेगी और घरों की लाइनों को इससे जोड़ा जायेगा... घरों के बाहर बहने वाले नाले को नदी का रुप दे कर पानी को लोगों के प्रयोगलायक बनाया जायेगा.... यह रणनीति लोगों की जागरुकता पर निर्भर होगी... साथ ही धरातल पर दिखने के लिए लम्बा समय भी लगेगा....

बाइट- प्रो विनोद तारे, शोधकर्ता, iit
बाइट- संतोष कुमार शर्मा, नगर आयुक्त

रजनीश दीक्षित
कानपुर ।



Conclusion:
Last Updated : May 18, 2019, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.