आजमगढ़: जिला चिकित्सालय को 16 जीपीएस से लैस एंबुलेंस मिली है. जिला अधिकारी नागेंद्र प्रताप सिंह और विधान परिषद सदस्य विजय बहादुर पाठक ने हरी झंडी दिखाकर लाइव एंबुलेंस को रवाना किया.
आजमगढ़ में स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए लगातार डीएम नागेंद्र प्रताप सिंह जनपद के चिकित्सालय का औचक निरीक्षण कर रहे हैं. इन औचक निरीक्षण में अब तक 30 लोगों के विरुद्ध कार्रवाई भी की जा चुकी है.
जिलाधिकारी ने बतााया कि
- स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए 16 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाई गई.
- जीपीएस से लैस इन 16 एंबुलेंस के आ जाने से जनपद की स्वास्थ्य व्यवस्था में सुधार होगा.
- इन एंबुलेंस से मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान पहुंचाने में आसानी होगी.
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आयुष्मान भारत योजना निश्चित रूप से सफल होगा.
- कोई भी गरीब व्यक्ति पैसे के आभाव में स्वास्थ्य की सेवाओं से वंचित नहीं रह सकेगा.
- इस अवसर पर जिलाधिकारी ने प्रतीक के रूप में 10 लोगों को आयुष्मान योजना का गोल्डन कार्ड भी दिया.
- जिला अस्पताल में कोई भी डॉक्टर या कर्मचारी लापरवाही करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.