शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर के सदर बाजार थाने में संदिग्ध परिस्थितयों में नेपाली युवक ने शौचालय में ब्लेड से गर्दन काट ली और वहां जमकर हंगामा किया.आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने गर्दन में टांके लगाकर नेपाली युवक की छुट्टी कर दी. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.
यह घटना थाना सदर बाजार की है जहां एक नेपाली युवक थाने में मोबाइल खो जाने की शिकायत लेकर पहुंचा था. इसी बीच उसने मोबाइल खो जाने की शिकायत को लेकर हंगामा करना शुरू कर दिया उसके बाद थाने के शौचालय में जाकर उसने ब्लेड से अपनी गर्दन को काटकर लहूलुहान कर दिया जिसके बाद थाने में हड़कंप मच गया और आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल लाया गया. जहां कड़ी मशक्कत के बाद गर्दन में टांके लगाकर उसकी ड्रेसिंग कर दी गई.
नेपाल निवासीअर्जुन थापा का कहना है कि वह मोबाइल खो जाने की शिकायत लेकर सदर बाजार थाने में गया था. जहां उसको काफी देर तक बैठा कर रखा गया. उसके बाद उसके पीछे से किसी नेहाथ मार दिया जिसको लेकर वह टेंशन में आ गया और उसने अपनी गर्दन को ब्लेड से काट कर जख्मी कर लिया. इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर के अनुसार युवक का की गर्दन में गहरा घाव था. उसको टांके लगाकर ड्रेसिंग कर दी है. फिलहाल युवक खतरे से बाहर है. वहीं इस मामले में पुलिस कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है.