लखनऊ : शालीमार कंपनी को रोडवेज की तरफ से आलमबाग बस स्टेशन लीज पर दिया गया है. यात्रियों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी कंपनी की है. कंपनी और रोडवेज के अनुबंध में साफ-सफाई और सुरक्षा की जिम्मेदारी साफ तौर पर दर्ज थी. शुरुआत में कंपनी ने 16 सिक्योरिटी गार्ड यहां पर लगाए भी थे, लेकिन पैसा ज्यादा खर्च होने पर कंपनी ने सभी सिक्योरिटी गार्ड हटा लिए.
पीपीपी मॉडल पर तैयार आलमबाग बस स्टेशन
- पीपीपी मॉडल पर तैयार आलमबाग बस स्टेशन में पहले रोडवेज और शालीमार कंपनी के बीच अनुबंध हुआ था.
- अनुबंध में स्पष्ट तौर पर कंपनी को यहां सिक्योरिटी की व्यवस्था करने को कहा गया था.
- कंपनी ने यहां पर शुरुआत में सिक्योरिटी गार्ड लगाए फिर बाद में हटा लिए.
- रोडवेज ने जब इस पर आपत्ति दर्ज की तो कंपनी ने जवाब दिया कि 'हमारे गार्ड हमारी प्रॉपर्टी की सुरक्षा के लिए थे. यात्रियों की सुरक्षा रोडवेज जाने. अगर हमारी कोई संपत्ति चोरी होती है तो हम दूसरी लगा लेंगे'.
- कंपनी और रोडवेज के बीच मामला कोर्ट में विचाराधीन है. लिहाजा, सुरक्षा का मसला कोर्ट में लटका हुआ है.
- रोडवेज अधिकारी इस पर कोई प्रतिक्रिया देने से भी पूरी तरह बच रहे हैं.
- अब रोडवेज अपनी तरफ से सिक्योरिटी गार्ड लगाने की व्यवस्था कर रहा है.
- कैमरे के पीछे रोडवेज अधिकारी यह बताने से गुरेज नहीं करते हैं कि कंपनी अब मनमानी कर रही है.
- अनुबंध के समय साफ तौर पर जब कह दिया गया था कि सिक्योरिटी गार्ड कंपनी की तरफ से होंगे, फिर भी कंपनी उल्टा रोडवेज से ही हर्जाना मांग रही है.
- सिक्योरिटी के बजाय यूजर चार्ज की भरपाई के लिए कंपनी कोर्ट चली गई. अब आर्बिट्रेशन में मामला लटका हुआ है.