संतकबीरनगर: चैत्र नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हो गई है. 8 दिनों तक चलने वाले इस नवरात्र में भक्त मां शक्ति की उपासना करते हैं. नवरात्र के प्रारंभ होते ही देवी मंदिरों में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. वहीं ऐतिहासिक समय माता बाउरहिया मंदिर पर भी भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है.
लहुरा देवा गांव में स्थित मां समय बाउरहिया मंदिर भक्तों के आस्था का केंद्र है. लोगों का कहना है कि यहां मांगी गई हर मुरादें पूरी होती है. यहां प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में लोग दर्शन के लिए आते हैं और मनौती पूरी होने पर भक्त यहां दर्शन पूजन के साथ कड़ाही भी चढ़ाते हैं.
जिला मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दक्षिण में स्थित इस मंदिर की स्थापना हजारों वर्ष पूर्व हुई थी. इस मंदिर पर दर्शन के लिए प्रदेश के दर्जनों जिले से लोग आते हैं और अपनी मन्नत मांगते हैं, जब मन्नत पूरी हो जाती है तो यहां पर आकर कड़ाही चढ़ाते हैं.
मां समय मंदिर पर 100 सालों से अखंड ज्योति निरंतर जल रही है. धार्मिक मान्यताओं की माने तो इस मंदिर की कई कहानियां है, जो भक्तों को इस मंदिर तक खींच लाती है. इस मंदिर के बगल में खुदाई के दौरान हड़प्पा संस्कृति के कई धातु भी निकले थे. इसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग मां समय का दर्शन करने के लिए इस मंदिर पर पहुंचते हैं.