बाराबंकी: हमेशा विवादित बयान देकर चर्चा में रहने वाले हिन्दू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी ने शनिवार को एक बार फिर विवादित बयान देकर हड़कम्प मचा दिया है. उन्होंने कहा कि राममंदिर का निर्माण होकर रहेगा चाहे तलवार के दम पर ही हो. वहीं उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कोई कोर्ट-कचहरी तय नहीं करेगी बल्कि वो तो हिंदू तय करेगा.
जानिए कमलेश तिवारी ने क्या कहा
- हजरत मुहम्मद साहब के ऊपर विवादित बयान देकर चर्चा में आए कमलेश तिवारी ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है.
- जहां लखनऊ से अयोध्या जाते समय कमलेश तिवारी का जिला कार्यालय पर उनका हिन्दू समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया.
- इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि राम मंदिर का निर्माण तो होकर रहेगा चाहे तलवार के दम पर ही क्यों न हो.
- राममंदिर निर्माण का मामला कोर्ट कचहरी या कोई सरकार तय नहीं करेगी बल्कि इस देश का हिन्दू तय करेगा.
- कमलेश तिवारी ने कहा कि पीएम मोदी को पत्र लिखकर अवगत कराया जा रहा है.
- अगस्त माह से राम मंदिर निर्माण के लिए उनकी पार्टी सड़कों पर उतर कर आंदोलन शुरू कर देगी.