मुजफ्फरनगर: सोमवार को जिले का डाक विभाग 'इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक' का 'महा लॉग इन-डे' मना रहा है. इसके तहत किसी भी बैंक का खाताधारक डाक विभाग के माध्यम रुपये प्राप्त कर सकता है. ग्रामीण इलाके के लोग डाकपाल, पोस्टमैन और ग्राम प्रधान के माध्यम से और शहरी क्षेत्र के लोग पोस्टमैन के माध्यम से घर बैठे रुपये प्राप्त कर सकते हैं.
प्रवर अभियंता वीर सिंह ने बताया कि, इंडियन पोस्ट पेमेंट बैंक का महा लॉग इन-डे मनाया जा रहा है. यह कार्यक्रम रविवार रात 12 बजे से शुरू हुआ था, जो सोमवार रात 12 बजे तक चलेगा. इस दौरान कोई भी व्यक्ति नजदीक के किसी भी पोस्टमैन से संपर्क कर अपने खाते की रकम को प्राप्त कर सकता है.
प्रवर अभियंता ने बताया कि लॉग इन-डे पर अभी तक 264 ऑपरेटर के द्वारा 5434 लोगों को भुगतान किया जा चुका हैं, जिसमें 60,01,745 रुपये का भुगतान किया गया है. उन्होंने बताया कि सर्वर में दिक्कत आ जाने के कारण ढाई घंटे तक काम बंद था. वहीं शहरी क्षेत्र में पोस्टमैन घर-घर जाकर भुगतान कर रहे हैं. देहात क्षेत्र में प्रधान के माध्यम से मुनादी की जा रही है.