वाराणसी: ईद और सीएम योगी का जन्मदिन एक साथ होने के चलते मुस्लिम समुदाय में अलग ही रौनक देखने को मिली. धर्म नगरी काशी में मुस्लिम समाज के लोगों ने सीएम की तस्वीर को ईद की सेंवई खिलाकर उनके 47 वें जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान लोगों ने मुख्यमंत्री की लंबी उम्र की कामना की.
प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में सीएम योगी को मीठी सेवइयां
गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी कहे जाने वाले पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में बुधवार को सीएम योगी आदित्यनाथ के नाम के उद्घोष सुनाई पड़े. सीएम योगी आदित्यनाथ के 47 वें जन्मदिन पर उन्हें देश भर से बधाईयां मिल रही हैं. इसके इतर काशी में सीएम योगी अदित्यनाथ का बेहद ही अलग अंदाज में जन्मदिन मनाया गया. काशी के मुस्लिम समाज के लोगों ने ईद के मौके पर सीएम योगी अदित्यनाथ को ईद की सेवई खिलाकर जन्मदिन मनाया और सीएम को बधाई दी.
आज ईद का त्यौहार है और इस मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ का जन्मदिन भी है. इसे लेकर हम बेहद ही खुश हैं. ईद की नमाज अदा करने के बाद मुंह मीठा करने की रवायत है. इसी रवायत की बुनियाद पर हमने सीएम योगी आदित्यनाथ का ईद की सेवई से मुंह मीठा कराया और उनकी लंबी उम्र की दुआ की.
- शेख मोहम्मद आसिफ, स्थानीय निवासी