झांसी: चीनी सैनिकों से संघर्ष करते हुए गलवान घाटी में सोमवार को 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. चीन की इस कायरना हरकत को लेकर पूरे भारत के लोगों में गम और गुस्से का माहौल है. पूरे देश में लोग भारतीय जवानों की शहादत से दुखी हैं. वहीं झांसी में जवानों की शहादत पर मुस्लिम समुदाय ने कैंडल मार्च निकाल कर श्रद्धांजलि दी और चीनी उत्पादकों का बहिष्कार करने का निर्णय लिया.
शुक्रवार की शाम को जिले की मोंठ नगर में काफी संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने कैंडल मार्च निकाल कर चीनी सरकार के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया और शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. आक्रोशित लोगों ने चीनी सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए. लोगों ने मोमबत्तियां जलाकर जवानों की शहादत को सलाम कर चीनी सामान का बहिष्कार करने का संकल्प लिया. सभी लोगों ने एक स्वर में भारत माता जय के नारे लगाए.
कैंडल मार्च में शामिल हाजी रजा खान ने कहा कि चीन की हरकत सहन नहीं की जा सकती. शहीद हुए जवानों की शहादत का बदला लिया जाए. देश में चीनी सामान की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाए. इस मौके पर हाजी रजा खान, नईम खान, शकील, फिरोज खान, हाफिज इरसाद, हाफिज मजहर, वहीद खान, साजिद खान और हसीब खान सहित अनेक लोग मौजूद रहे.