बिजनौर: यूपी में अवैध खनन का कारोबार फलफूल रहा है. इस अवैध कारोबार में माफिया एक-दूसरे को निशाना बना रहे हैं. रविवार को सुबह नदी के पास टहलने गए खनन का काम कराने वाले युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. हत्यारा अवैध खनन का काम करता था. हत्या से पहले मृतक और हत्यारोपी के बीच खनन को लेकर कुछ कहासुनी हुई थी. इसी को लेकर आरोपी युवक ने चाकू से हमला कर उसको मौत के घाट उतार दिया. युवक की हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस मुकदमा लिखकर आरोपी हत्यारे की तलाश में जुट गई है.
खनन को लेकर युवक की हत्या
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के शाहपुर इलाके में दो पड़ोसियों के बीच खनन को लेकर मामूली विवाद हुआ था, जिसके बाद अंकुर नाम के युवक ने नवीन नाम के युवक के पेट पर चाकू से कई बार प्रहार कर दिया और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गया. घायल युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि नवीन स्वास्थ्य विभाग में एनपीडब्ल्यू में कार्य करता था. कुछ समय पहले स्वास्थ्य विभाग ने उसे सेवा से कार्यमुक्त कर दिया था.
परिजनों ने बताया कि रविवार की सुबह नवीन नदी के पास टहलने के लिए गया था. इसी दौरान गांव के ही रहने वाले अंकुर और नवीन के बीच नदी में चल रहे खनन को लेकर कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद आरोपी युवक अंकुर ने नवीन की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. हत्या की वारदात की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया.
एसपी सिटी लक्ष्मी निवास मिश्र ने फोन पर बताया कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर हमलावर की तलाश में पुलिस जुट गई है. पूरे घटनाक्रम की पुलिस जांच कर रही है, जल्द ही इस हत्या का खुलासा कर दिया जाएगा.