ETV Bharat / briefs

आखिर क्यों पसंद है मुलायम सिंह यादव को ये आम ढाबा!

कानपुर देहात के इटावा रोड पर मौजूद पहलवान ढाबा हमेशा चर्चाओं में रहता है. दरअसल ये ढाबा आम होते हुए भी इसलिए खास हो जाता है कि यहां अक्सर मुलायम सिंह यादव खाना खाने आते हैं.

डिजाइन इमेज.
author img

By

Published : Jun 25, 2019, 11:07 PM IST

Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST

कानपुर: कानपुर देहात का एक ऐसा आम ढाबा जहां समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी परिवार के सभी सदस्य रुककर खाना खाते हैं. अगर इटावा से कानपुर देहात होकर गुजरना होता है, तो ऐसे में सपा परिवार पहलवान ढाबे पर जरूर रुकता है.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है.

सपा परिवार को खूब भाता है पहलवान ढाबा

  • दरअसल ये ढाबा कानपुर देहात के इटावा रोड पर मौजूद है.
  • इस ढाबे पर मुलायम सिंह अक्सर आया करते हैं, इसी वजह से ये ढाबा बेहद महशूर है.
  • वहां के लोगों का कहना है कि जब मुलायम सिंह राजनीति में नहीं थे, तब से उनकों इस ढाबे की खाना पंसद है.
  • देखते ही देखते पहलवान ढाबे पर सपा परिवार का भी आना शुरू हो गया.
  • वहीं इस ढाबे पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पहुंचते हैं.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है. ढाबा संचालक मोहम्मद हारून की माने तो मुलायम सिंह यादव इस ढाबे में सन 84 से आया करते हैं. पहलवान ढाबे के प्रति सपा परिवार का ये लगाव कोई आज से नहीं ये तब से है, जब मुलायम सिंह यादव शिक्षक हुआ करते थे. जब-जब जिले में समाजवादी परिवार से कोई सदस्य इस ढाबे में रुककर खाना खाता है, तो ये पहलवान ढाबा सुर्खियों में आ जाता है.

नेता जी जमीनी नेता हैं, उन्हें 5 स्टार व मंहगे होटल नहीं पसंद है. उस दौर में भी पहलवान ढाबा राजनीतिक मीटिंग का अड्डा हुआ करता था.
-समरथ पाल, जिलाध्यक्ष, सपा, कानपुर देहात

कानपुर: कानपुर देहात का एक ऐसा आम ढाबा जहां समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव और समाजवादी परिवार के सभी सदस्य रुककर खाना खाते हैं. अगर इटावा से कानपुर देहात होकर गुजरना होता है, तो ऐसे में सपा परिवार पहलवान ढाबे पर जरूर रुकता है.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है.

सपा परिवार को खूब भाता है पहलवान ढाबा

  • दरअसल ये ढाबा कानपुर देहात के इटावा रोड पर मौजूद है.
  • इस ढाबे पर मुलायम सिंह अक्सर आया करते हैं, इसी वजह से ये ढाबा बेहद महशूर है.
  • वहां के लोगों का कहना है कि जब मुलायम सिंह राजनीति में नहीं थे, तब से उनकों इस ढाबे की खाना पंसद है.
  • देखते ही देखते पहलवान ढाबे पर सपा परिवार का भी आना शुरू हो गया.
  • वहीं इस ढाबे पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव भी यहां पहुंचते हैं.

ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है. ढाबा संचालक मोहम्मद हारून की माने तो मुलायम सिंह यादव इस ढाबे में सन 84 से आया करते हैं. पहलवान ढाबे के प्रति सपा परिवार का ये लगाव कोई आज से नहीं ये तब से है, जब मुलायम सिंह यादव शिक्षक हुआ करते थे. जब-जब जिले में समाजवादी परिवार से कोई सदस्य इस ढाबे में रुककर खाना खाता है, तो ये पहलवान ढाबा सुर्खियों में आ जाता है.

नेता जी जमीनी नेता हैं, उन्हें 5 स्टार व मंहगे होटल नहीं पसंद है. उस दौर में भी पहलवान ढाबा राजनीतिक मीटिंग का अड्डा हुआ करता था.
-समरथ पाल, जिलाध्यक्ष, सपा, कानपुर देहात

Intro:नोट - इस खबर को दोबारा अच्छे से करके ऑफिस के आदेशानुसार भेजा जा रहा है....

Date- 25-6-2019

Center - Kanpur dehat

Reporter - Himanshu sharma

नोट- E tv bharat एब व L U - smart से up-cnd-pahlvan dhaba-2019-visual 1-7205968 व up-cnd-pahlvan dhaba-2019-w t-7205968 नाम की 2 फाइले भेजी जा चुकी है ।

एंकर - कानपुर देहात का एक ऐसा आम ढाबा जहा समाजवादी पार्टी के धरती पुत्र कहलाये जाने वाले दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव व समाजवादी परिवार के सभी सदस्य रुककर खाते है खाना अगर इटावा से कानपुर देहात होकर गुजरता है सपा परिवार तो पहलवान ढाबे में रुक कर बिताते है कुछ पल आखिरकार क्यों पसन्द है मुलायम सिंह यादव को ये आम ढाबा देखे हमारी स्पेशल रिपोर्ट सिर्फ etv भारत पर.....


Body:वी0ओ0- कानपुर देहात के इटावा रोड बारा जोड़ पर मौजूद है एक ऐसा आम ढाबा जिसको कहते है पहलवान ढाबा जो मुलायम सिंह के रुकने की वजह से वेहद मशहूर है न तो ये 5 स्टार होटल है न ही यहा पर बिजली बत्ती की कोई सुविधा है लेकिन सूबे में राजनीति के क्षेत्र में धरती पुत्र कहलाये जाने वाले दिग्गज नेता मुलायम सिंह यादव जब राजनीति के क्षेत्र में नही थे तब से पसन्द है कानपुर देहात के बारा जोड़ स्थित पहलवान ढाबे का खाना सिलसिला यही नही रुकता देखते ही देखते इस आम ढाबे की खाने की लत ऐसी लगी कि पूरा का पूरा सपा परिवार अब खाने लगा है इस आम ढाबे का खाना भले वो शिवपाल यादव हो या रामगोपाल यादव देखते ही देखते अब इस ढाबे की और अखलेश यादव ने अपना रुख करना चालू कर दिया है क्योंकि पिता के साथ साथ अखलेश यादव को भी अच्छा लगता है पहलवान ढाबे का खाना......


Conclusion:वी0ओ0- ढाबा आम है फिर भी आज कानपुर देहात में इसका बड़ा नाम है ढाबा संचालक मोहम्मद हारून की माने तो मुलायम सिंह यादव इस ढाबे में सन 84 से आया करते है और खाना पीना किया करते है पहलवान ढाबे के प्रति सपा परिवार का ये लगाव कोई आज से नही ये तब से है जबकि मुलायम सिंह यादव शिक्षक हुआ करते थे जब जब जिले में समाजवादी परिवार से कोई सदस्य इस ढाबे में रुककर खाना खाता है तो ये पहलवान ढाबा एक बार फिर सुर्खियों में आता है मुलायम सिंह यादव हो या अखलेश यादव या हो रामगोपाल यादव या हो शिवपाल सिंह यादव सब को पसंद है इस कानपुर देहात के आम ढाबे पहलवान का खाना........वही समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष की माने तो उनका कहना है कि नेता जी जमीनी नेता है उन्हें 5 स्टार व मंहगे होटल नही पसन्द और उस दौर में पहलवान ढाबा राजनैतिक मीटिंग का अड्डा हुआ करता था.....


फाइल name- w t - up-cnd-pahlvan dhaba-2019-w t-7205968

1- ढाबे के ऑनर- मोहम्मद हारून

2-समरथ पाल सपा जिलाध्यक्ष कानपुर देहात
Last Updated : Jun 25, 2019, 11:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.