चित्रकूट : गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल चित्रकूट में नानाजी की पुण्य तिथि कार्यक्रम में शामिल हुईं. उन्होंने नानाजी के कार्यों और उनके जीवन से जुड़ी बातों को बहुत ही सरल स्वभाव में गहराई से समझाया.
![ETV BHARAT](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/2564988_60_52ce95e8-371d-4ae1-b25f-c849bd8aeba1.png)
राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि नानाजी श्री रामचन्द्र जी के जीवन से बहुत प्रभावित थे. उन्हीं के नक्शेकदम पर चलते हुए नानाजी ने चित्रकूट को ही अपनी कर्मभूमि बनाया. नानाजी ने हमेशा गरीब, मजदूर, आदिवासियों के बीच काम किया. उन्होंने साथ-साथ नानाजी को मिले सम्मानों को भी गिनाया.
उन्होंने बताया कि इस बार नानाजी को भारत देश का सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित करने का भी फैसला सरकार ने किया है.