ETV Bharat / briefs

बुलंदशहर: छत से डांस देख रहीं मां बेटी को लगा 11000 वोल्ट का झटका, हालत नाजुक - mother and daughter death

बुलंदशहर में 11 हजार वोल्टेज की चपेट में आने से मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गईं. जिनका हायर मेडिकल सेंटर में इलाज चल रहा है. फिलहाल मां औऱ बेटी की हालत नाजुक बनी हुई है.

11000 voltage power
author img

By

Published : Mar 22, 2019, 9:40 AM IST

बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघउ गांव में बिजली की चपेट में आने से एक मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गईं. जिन्हें आनन-फानन में खुर्जा सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया.

बिजली की चपेट में आने से मां-बेटी झुलसी


दरअसल होली के दौरान गली में डीजे पर डांस करते लोगों को मां और बेटी देख रही थीं. इसी दौरान 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की लाइन उनके घर की छत से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में अचानक मां-बेटी दोनों आ गई और बुरी तरह झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया. जहां अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.


वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अफसरों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आज यह घटना घटित हुई है.

बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघउ गांव में बिजली की चपेट में आने से एक मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गईं. जिन्हें आनन-फानन में खुर्जा सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया.

बिजली की चपेट में आने से मां-बेटी झुलसी


दरअसल होली के दौरान गली में डीजे पर डांस करते लोगों को मां और बेटी देख रही थीं. इसी दौरान 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की लाइन उनके घर की छत से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में अचानक मां-बेटी दोनों आ गई और बुरी तरह झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया. जहां अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.


वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अफसरों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आज यह घटना घटित हुई है.

Intro:ब्रेकिंग,

बुलंदशहर :

बिजली की चपेट में आई मां बेटी झुलसी ,

गली में डीजे पर डांस करते लोगों को छत से देख रही थी मां बेटी,

दोनों की हालत नाजुक ,

गंभीर हालात में ले जाया गया खुर्जा सीएचसी,

प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर,

घर की छत से मिलकर गुजर रही थी 11000 वोल्टेज विधुत परवाह की लाइन ,

ग्रामीणों का आरोप अनेकों बार कर चुके विभागीय अफसरों से शिकायत ,

शिकायत के बाद भी नहीं किया समाधान तो हो गया बड़ा हादसा,

बुलंदशहर के पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बाघउ की घटना ।

नोट...
कृपया इस breaking से सम्बंधित विसुअल्स की फ़ाइल एफटीपी पर प्रेषित हैं।




Body:श्रीपाल तेवतिया,
बुलन्दशहर,
9213400888.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.