बुलंदशहर: जिले के पहासू थाना क्षेत्र अंतर्गत बाघउ गांव में बिजली की चपेट में आने से एक मां और बेटी बुरी तरह से झुलस गईं. जिन्हें आनन-फानन में खुर्जा सीएचसी ले जाया गया. जहां से डॉक्टर्स ने उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया.
दरअसल होली के दौरान गली में डीजे पर डांस करते लोगों को मां और बेटी देख रही थीं. इसी दौरान 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की लाइन उनके घर की छत से गुजर रही थी. जिसकी चपेट में अचानक मां-बेटी दोनों आ गई और बुरी तरह झुलस गईं. जिन्हें इलाज के लिए हायर मेडिकल सेंटर भेजा गया. जहां अभी भी उनकी हालत नाजुक बनी हुई है.
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि 11000 वोल्टेज विद्युत परवाह की कई बार शिकायत करने के बाद भी विभागीय अफसरों ने इसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. जिसके कारण आज यह घटना घटित हुई है.