जौनपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की. प्रधानमंत्री ने योजना के लिए जैसे बटन दबाया वैसे ही जनपद के करीब ढाई लाख से ज्यादा किसानों के खाते में दो हजार रुपयेकी प्रथम किस्त की राशि पहुंच गयी.राज्य मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने कहा की जो किसान रहगए है उन्हें फिर से जांच करा कर लाभान्वित किया जाएगा.
जिला कलेक्क्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षागृह मेंयोजना की शुरुआत करने के बाद जनपद के किसानों के खाते में दो हजार रुपये की पहली किस्त पहुंच गई. किसानों को सम्मानित करने के लिए एवं प्रमाण पत्र वितरण करने मुख्य अतिथि के रूप में नगर विकास राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव पहुंचे थे. प्रधानमंत्री द्वारा योजना की शुरुआत किए जाने पर सभी किसान भाइयों के खाते में दो हजार रुपये डिजिटल पेमेंट के माध्यम से पहुंच गये हैं. एक साथ करीब पूरे देश में एक करोड़ से ज्यादा किसानों को यह राशि दी गई.
सदर के विधायक एवं सूबे के राज्य मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने बताया कि जनपद में ढाई लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत प्रथम किस्त के रुप में दो हजार दिये गये. इस योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने गोरखपुर से किया है. जिसके बाद देश भर के किसानों के बैंक खाते में डिजिटली दो हजार रुपये साधे उनके खाते में जा रहे हैं. जिला कलक्ट्रेट परिसर स्थित प्रेक्षाग्रह में 500 किसानों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया जा रहा है.