बागपत: इंसाफ की गुहार लगाते लगाते एक महीना बीत जाने के बाद भी न्याय न मिलने पर गैंग रेप पीड़िता ने कलेक्ट्रेट परिसर में आत्मदाह का प्रयास किया. पीड़िता का आरोप है कि एफआईआर दर्ज कराने के एक महीने बाद भी पुलिस की ओर से आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई. वहीं पीड़िता के आत्मदाह की सूचना मिलने के बाद डीएम ने 10 दिन के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया.
मामला करीब एक महीने पहले का है, जब एक महिला का किसी से झगड़ा हो गया था. इसके बाद मामला बढ़ता गया. वहीं गैंग रेप पीड़िता का आरोप है कि कुछ लोग उसे जबरदस्ती कार में बैठा कर ले गए. उसके बाद उस स्थान पर तीन अन्य व्यक्ति पहुंचे. उन सभी ने बारी-बारी से तीन दिनों तक महिला से गैंग रेप किया. इसके बाद गैंग रेप पीड़िता को बागपत के एक होटल के पास फेंक कर चले गए.
इसके बाद पीड़िता ने सात लोगों के खिलाफ अपहरण और गैंग रेप की रिपोर्ट दर्ज कराई. पीड़िता का आरोप है कि रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किसी प्रकार की कोई गिरफ्तारी कार्रवाई नहीं की. वहीं आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और पीड़िता के घर आकर उसे जान से मार देने की धमकी देते हैं.
वहीं गैंग रेप पीड़िता और उसके परिजन परेशान हो कर कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां कलेक्ट्रेट के बाहर एक दूसरे के ऊपर केरोसिन छिड़क दिया. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. वहीं डीएम ने पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया कि 10 दिनों के अंदर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.