लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंत्रियों के लिए फरमान जारी किया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चाहते हैं कि मंत्रिमंडल की बैठकों में होने वाली चर्चा पूरी गंभीरता और बिना किसी रूकावट के हो. मंत्रिमंडल के सदस्यों के बीच मोबाइल फोन अचानक बजने से बैठक में दिक्कत आती है. इसलिए सीएम ने फोन को गंभीरता से लिया है. मंत्रिमंडल के सदस्य बैठक में फोन नहीं ले जा सकेंगे. बैठक में फोन नहीं ले जाने से दो बातें होंगी एक तो बैठक में कोई व्यवधान नहीं होगा, दूसरा यह कि बैठक के अंदर चल रही चीजें बाहर नहीं जा सकेंगी.
- मुख्य सचिव डॉ अनूप चंद्र पांडे ने मंत्रियों के कार्यालयों को आदेश जारी किया है, ताकि वह अपने-अपने मंत्री को सूचित कर दें की सीएम मीटिंग में मोबाइल नहीं लाना है.
- पत्र में साफ कहा गया है कि मुख्यमंत्री के निर्देश का सभी सदस्य अनुपालन करें.
- मंत्रियों के फोन ले जाने पर रोक से साफ हो गया है कि अब कैबिनेट बैठक में मौजूद अफसर भी फोन नहीं ले जा सकेंगे.
- मंत्रियों को कोई असुविधा न हो इसके लिए टोकन की व्यवस्था की गई है.
- जब मंत्रिमंडल के सदस्य सीएम द्वारा बुलाई गई बैठक में जाएंगे तो वह मोबाइल फोन टोकन लेकर बाहर जमा कराएंगे.
- बैठक से निकलने के बाद फोन वापस ले सकेंगे.