गोण्डा: यूपी सरकार बच्चियों और महिलाओं की सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन हकीकत कुछ और ही है. ताजा मामला जिले परसपुर थाना क्षेत्र का है, जहां 9 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ आम खिलाने का लालच देकर 13 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया. परिजनों ने किशोर के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जहां पुलिस ने किशोर को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जानिए क्या है पूरा मामला
- जिले परसपुर थाना क्षेत्र में बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- गांव के ही किशोर ने बच्ची को आम खिलाने का लालच देकर दुष्कर्म किया है.
- पीड़ित बच्ची ने परिजनों को आपबीती बताई, जिसको सुनकर परिजनों के होश उड़ गए.
- परिजन बच्ची को लेकर पुलिस थाने पहुंचे, जहां पुलिस ने बच्ची की डॉक्टरी जांच कराई.
- डॉक्टरी जांच में दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
- पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
परसपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत आम तोड़ने के बहाने 9 वर्षीय बच्ची के साथ 13 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया है. बच्ची को प्राथमिक उपचार के लिए महिला अस्पताल लाया गया है. पीड़ित बच्ची का मेडिकल परीक्षण कराया गया है. किशोर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक