हरदोई: यूपी में महिलाओं और बच्चियों पर होने वाले अपराध को लेकर प्रदेश सरकार भले ही सख्ती दिखाती नजर आ रही हो, लेकिन महिला अपराधों को लेकर सरकार की सख्ती के बाद भी पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है.
एसपी ने दर्ज करवाया मामला
यूपी के हरदोई में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां एसपी के आदेश पर नाबालिग किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला एक महीने बाद दर्ज किया गया. पीड़ित परिवार जब एसपी के दफ्तर पहुंच गया, तब जाकर आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ. किशोरी का डॉक्टरी परीक्षण कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए हैं.
जानें क्या है पूरा मामला
- किशोरी के साथ हैवानियत करने का यह मामला यूपी के हरदोई जिले के थाना सांडी इलाके के गांव का है.
- 15 वर्षीय किशोरी को 16 मई को उसके बगल के गांव का रहने वाला युवक अपने कुछ साथियों के साथ गांव से एक कार में जबरन अगवा करके दिल्ली ले गया.
- दिल्ली में युवकों ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म करने के बाद उसे दिल्ली में ही रास्ते में छोड़ दिया.
दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर ने की मदद
- परिजनों के मुताबिक दिल्ली पुलिस की महिला सब इंस्पेक्टर की मदद से वह हरदोई वापस पहुंची.
- पीड़ित युवती ने महिला सब इंस्पेक्टर को पूरी आपबीती सुनाई.
- महिला सब इंस्पेक्टर की वजह से नाबालिग ने अपने घरवालों से बात की और घटना की जानकारी परिवार वालों को दी.
- पीड़ित के परिजनों ने पूरे मामले की शिकायत थाने में की, लेकिन पुलिस मामला दर्ज करने की बजाय पीड़ित किशोरी और उसके परिवार को टहलाती रही.
- क्षुब्ध होकर पूरा परिवार पुलिस अधीक्षक हरदोई के पास पहुंचा.
- पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय थाना पुलिस को किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराने और आरोपी युवकों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं.
थाना सांडी इलाके से कुछ लोग आए थे, जिन्होंने शिकायत की है कि उनकी नाबालिग बेटी को अगवा कर कुछ लोगों ने जबरन दुष्कर्म किया है. पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी गिरफ्तारी के आदेश दिए गए हैं.
-आलोक प्रियदर्शी, पुलिस अधीक्षक