सोनभद्र: राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म की वारदात सामने आई है. नाबालिग सोमवार सुबह शौच के लिए घर से निकली, इस दौरान पहले से घात लगाए एक युवक ने जबरदस्ती अपने घर ले जाकर लड़की से दुष्कर्म किया.
पीड़िता के घर वालों की मानें तो-
- सोमवार सुबह करीब 3:00 बजे के आस-पास बेटी शौच के लिए घर से बाहर निकली.
- उसी समय गांव के ही एक युवक ने लड़की को जबरन पकड़ लिया और दुष्कर्म किया.
- हम लोग ने डायल 100 के माध्यम से पुलिस को जानकारी दी.
- परिजनों का आरोप है कि वह जब सुकृत चौकी पहुंचे तो चौकी प्रभारी ने पूरा दिन टालमटोल किया और मुकदमा दर्ज नहीं किया.
- इसके बाद अगले दिन पीड़िता के परिजनों ने तहसील दिवस पर पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई.
- तब जाकर पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज हुआ.
दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपी युवक के खिलाफ आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं लड़की की उम्र और सर्टिफिकेट की जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
सलमान ताज पाटिल, पुलिस अधीक्षक