शाहजहांपुर: पुवायां थाना क्षेत्र में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक 13 साल की लड़की बुधवार को लापता हो गई थी. परिजनों ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कहीं कोई अता पता नहीं चला, गुरुवार सुबह उसका शव खेत में पड़ा मिला.
क्या है पूरा मामला
- बुधवार को गांव में दो बारातें आई थीं.
- इस दौरान लड़की गायब हो गई.
- परिवार वालों ने रात भर लड़की की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली.
- गुरुवार सुबह लड़की का शव आपत्तिजनक हालत में खेत में मिला.
- लड़की के शरीर पर जख्मों के कई निशान मिले.
- मौके पर पहुंची डाग स्क्वायड और फिंगर प्रिंट की टीमों ने कई सबूत इकट्ठा किए हैं.
- आशंका व्यक्त की जा रही है कि लड़की की दुष्कर्म के बाद हत्या की गई है.
- वहीं परिजनों का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है.
- हत्या किन लोगों ने की है इसके लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
- पुलिस की कई टीमें मामले में जांच कर रही हैं.