मथुरा : सदर बाजार थाना क्षेत्र के अंतर्गत दामोदरपुरा में बजरंग फाइनेंस कंपनी के नाम से कुछ लोगों ने सैकड़ों ग्रामीणों से लाखों रुपये की ठगी कर ली. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट लिए, लेकिन अभी तक ग्रामीणों की कोई सुनवाई नहीं हुई.
क्या है पूरा मामला
- बजरंग फाइनेंस कंपनी ने सैकड़ों ग्रामीणों के लाखों रुपये ठग लिए.
- ग्रामीणों से लोन कराने के नाम पर की गई ठगी.
- ग्रामीणों का आरोप है कि अभी तक उनका लोन नहीं कराया गया है.
- ग्रामीणों ने बजरंग फाइनेंस कंपनी के दफ्तर पर जाकर भी कई बार लोन कराने की मांग की.
- अब फाइनेंस कर्मचारियों द्वारा ग्रामीणों को डराया धमकाया जा रहा है.
- ग्रामीण अधिकारियों के दफ्तर के चक्कर काटने को मजबूर हैं.
- ग्रामीणों की पुलिस प्रशासन द्वारा भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
ग्रामीणों ने कहा लोन कराने के नाम पर बांटे गए पर्चे
- सैकड़ों गांव में लोन कराने के नाम पर पर्चे बांटे गए थे.
- जब हम लोन के लिए फाइनेंस ऑफिस पहुंचे तो वहां पर लोन कराने के नाम पर कई बार हम से हजारों रुपये ले लिए.
- 72 घंटों में लोन कराने की बात की.
- कई महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक लोन नहीं हुआ.
- हम फाइनेंस कंपनी के कई बार चक्कर काट चुके हैं.
- अब फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा हमारे साथ दबंगाई दिखाई जा रही है.
- इसको लेकर हमने कई बार अधिकारियों के और थानों के चक्कर काट लिए, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.