ETV Bharat / briefs

मिर्जापुर में प्रवासी मजदूर की तबीयत खराब होने से मौत

यूपी के मिर्जापुर में महराष्ट्र से लौट रहे प्रवासी मजदूर की तबीयत बिगड़ने से अचानक मौत हो गई. जिला प्रशासन ने मृतक के परिजनों को सूचना दे कर शव को परिजनों के पास घर भेज दिया.

mirzapur news
घर लौट रहे मजदूर की मौत
author img

By

Published : May 26, 2020, 8:44 PM IST

मिर्जापुर: महाराष्ट्र से आजमगढ़ घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की मंगलवार को तबीयत खराब होने से मौत हो गई. मध्यप्रदेश हनुमना बॉर्डर से बस में अन्य मजदूरों के साथ बिठाकर इन्हें रवाना किया गया था. रास्ते मे मौत हो जाने से जिला प्रशासन ने बस को लालगंज में रोककर परिजनों को सूचित कर शव वाहन से घर भेज दिया.

दरअसल महाराष्ट्र से लौट रहे पैदल प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश के बॉर्डर हनुमना पर बसें लगाई गई हैं. मंगलवार को रामश्रृंगार चौरसिया भोरमऊ आजमगढ़ जाने के लिए में बैठे थे. बस में करीब 35 व्यक्ति और सवार थे. रास्ते में बरौधा के पास अचानक तबीयत खराब होने से बस चालक ने CHC बरौधा में प्राथमिक उपचार कराया, वहां से डॉक्टरों ने बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज ले जाने को कहा. वहां जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई.

मिर्जापुर: महाराष्ट्र से आजमगढ़ घर लौट रहे प्रवासी मजदूर की मंगलवार को तबीयत खराब होने से मौत हो गई. मध्यप्रदेश हनुमना बॉर्डर से बस में अन्य मजदूरों के साथ बिठाकर इन्हें रवाना किया गया था. रास्ते मे मौत हो जाने से जिला प्रशासन ने बस को लालगंज में रोककर परिजनों को सूचित कर शव वाहन से घर भेज दिया.

दरअसल महाराष्ट्र से लौट रहे पैदल प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाने के लिए मध्यप्रदेश के बॉर्डर हनुमना पर बसें लगाई गई हैं. मंगलवार को रामश्रृंगार चौरसिया भोरमऊ आजमगढ़ जाने के लिए में बैठे थे. बस में करीब 35 व्यक्ति और सवार थे. रास्ते में बरौधा के पास अचानक तबीयत खराब होने से बस चालक ने CHC बरौधा में प्राथमिक उपचार कराया, वहां से डॉक्टरों ने बापू उपरौध इंटर कॉलेज लालगंज ले जाने को कहा. वहां जाते समय रास्ते में मृत्यु हो गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.