ETV Bharat / briefs

इटावाः विद्यार्थियों के बैंक खातों में पहुंचेगा मिड-डे मील का पैसा - मिड-डे मील की धनराशि

योगी सरकार ने 15 प्राइमरी और जूनियर स्कूल में मिड-डे मील पाने वाले बच्चों को भोजन की धनराशि देने का आदेश दिया. शासनादेश के बाद इटावा बेसिक शिक्षा विभाग छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 76 दिनों के भोजन की धनराशि भेजने की तैयारी कर रहा है.

mid-day meal money.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा.
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 7:47 PM IST

इटावाः लॉकडाउन के कारण योगी सरकार ने 15 प्राइमरी और जूनियर स्कूल में खाना खाने वाले बच्चों को मिड-डे मील की धनराशि उनके खाते में भेजने का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग को दिए हैं. शासनादेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में पढ़ने वाले 1 लाख तीस हजार 474 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 76 दिनों के भोजन की धनराशि भेजने की तैयारी कर रहा है.

mid-day meal money.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा.

मिड-डे मील की धनराशि
जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 1897 प्राइमरी और जूनियर विद्यालय हैं. इनमें 1 लाख 30 हजार 474 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन की वजह से प्राइमरी और जूनियर विद्यालय बंद है. इस वजह से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से शासन ने इन दिनों के भोजन की धनराशि छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजने का आदेश दिया है.

मिड-डे मील अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की डिटेल ले ली गई है. प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 4 रुपये 97 पैसे, इसी तरीके से जूनियर स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 7 रुपये 45 पैसे निर्धारित की गई है. इस धनराशि को 76 दिनों के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा.

जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी ने बताया की इस धनराशि को विद्यालय के प्रधानाचार्य के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रधानाचार्य के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में जमा करवाया जाएगा.

इटावाः लॉकडाउन के कारण योगी सरकार ने 15 प्राइमरी और जूनियर स्कूल में खाना खाने वाले बच्चों को मिड-डे मील की धनराशि उनके खाते में भेजने का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग को दिए हैं. शासनादेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में पढ़ने वाले 1 लाख तीस हजार 474 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 76 दिनों के भोजन की धनराशि भेजने की तैयारी कर रहा है.

mid-day meal money.
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, इटावा.

मिड-डे मील की धनराशि
जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 1897 प्राइमरी और जूनियर विद्यालय हैं. इनमें 1 लाख 30 हजार 474 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन की वजह से प्राइमरी और जूनियर विद्यालय बंद है. इस वजह से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से शासन ने इन दिनों के भोजन की धनराशि छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजने का आदेश दिया है.

मिड-डे मील अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की डिटेल ले ली गई है. प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 4 रुपये 97 पैसे, इसी तरीके से जूनियर स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 7 रुपये 45 पैसे निर्धारित की गई है. इस धनराशि को 76 दिनों के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा.

जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी ने बताया की इस धनराशि को विद्यालय के प्रधानाचार्य के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रधानाचार्य के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में जमा करवाया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.