इटावाः लॉकडाउन के कारण योगी सरकार ने 15 प्राइमरी और जूनियर स्कूल में खाना खाने वाले बच्चों को मिड-डे मील की धनराशि उनके खाते में भेजने का आदेश बेसिक शिक्षा विभाग को दिए हैं. शासनादेश आने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग जनपद में पढ़ने वाले 1 लाख तीस हजार 474 छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में 76 दिनों के भोजन की धनराशि भेजने की तैयारी कर रहा है.
मिड-डे मील की धनराशि
जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में 1897 प्राइमरी और जूनियर विद्यालय हैं. इनमें 1 लाख 30 हजार 474 छात्र-छात्राएं पढ़ाई करते हैं. कोरोना महामारी के कारण देश में लागू हुए लॉकडाउन की वजह से प्राइमरी और जूनियर विद्यालय बंद है. इस वजह से विद्यालयों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मिड-डे मील नहीं मिल पा रहा है. इस वजह से शासन ने इन दिनों के भोजन की धनराशि छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजने का आदेश दिया है.
मिड-डे मील अधिकारी ने बताया कि शिक्षा विभाग की तरफ से सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों की डिटेल ले ली गई है. प्राइमरी स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 4 रुपये 97 पैसे, इसी तरीके से जूनियर स्कूल में पढ़ने वाले प्रति बच्चे की डाइट 7 रुपये 45 पैसे निर्धारित की गई है. इस धनराशि को 76 दिनों के अनुसार सभी छात्र-छात्राओं के बैंक खातों में भेजा जाएगा.
जिला समन्वयक मिड-डे मील अधिकारी ने बताया की इस धनराशि को विद्यालय के प्रधानाचार्य के सुपुर्द कर दिया गया है. प्रधानाचार्य के माध्यम से बच्चों के बैंक खातों में जमा करवाया जाएगा.