सहारनपुर: मेडिग्राम हॉस्पिटल में 10 मई को इलाज कराने आया मरीज कोरोना पॉजिटिव निकला था. मरीज के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद से अस्पताल प्रशासन में हडकंप मच गया था. वहीं एतिहयात के तौर पर अस्पताल के कर्मचारियों का कोरोना जांच के लिए सैंपल लिया गया था. गुरुवार को इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
![saharanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:51_up-sha-01-corona-report-negative-staff-vis-byte-up10033_18062020133224_1806f_01073_330.jpg)
सहारनपुर स्थित मेडिग्राम हॉस्पिटल में 10 मई को एक मरीज को गंभीर अवस्था में भर्ती कराया गया था. इलाज के दौरान मरीज का सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजा गया था, उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई थी. वहीं सुरक्षा के लिहाज से अस्पताल प्रशासन ने कर्मचारियों के सैंपल जांच के लिए भेजे थे. गुरुवार को आई रिपोर्ट में सभी कर्मचारी कोरोना निगेटिव पाए गए है. इससे अस्पताल प्रशासन और कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है.
![saharanpur news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01:51_up-sha-01-corona-report-negative-staff-vis-byte-up10033_18062020133219_1806f_01073_57.jpg)
डॉ. अजय कुमार सिंह ने बताया कि मरीज के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद अस्पताल को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया था, लेकिन अस्पताल को सील करने की बात अफवाह थी.