ETV Bharat / briefs

चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने स्वास्थ्य सुविधाओं का लिया जायजा - स्वरूप रानी अस्पताल

उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. इस दौरान उन्होंने स्वरूप रानी अस्पताल और मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज का निरीक्षण किया. उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली.

etv bharat
चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना पहुंचे प्रयागराज
author img

By

Published : Jun 25, 2020, 6:51 PM IST

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वरूप रानी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं और कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए इलाज व उनके वादों की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी ली गई.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुए लोगों का किस तरह से इलाज चल रहा है. इसी सिलसिले में प्रयागराज में कोविड-19 के एल वन, एल टू और एल थ्री लेवल के अस्पताल में किस तरह की व्यवस्था की गई है, उसकी जानकारी ली गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 लेवल थ्री अस्पताल का निरीक्षण किया.

अस्पताल के निरीक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने अस्पताल की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कुशल प्रबंधन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के चलते कोरोना के प्रभाव को कम करने में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की सख्ती के चलते प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6400 के करीब है और कोरोना से केवल 600 मौतें हुई हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट भी 64 प्रतिशत है, जबकि कई छोटे प्रदेशों में स्थिति काफी खराब है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में इस माह के अंत तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन होने लगेंगे. अब सरकार ने प्रदेश भर के अस्पतालों में एक लाख बेड का इंतजाम कर लिया है. राज्य सरकार एसएलटू लैब भी स्थापित करने जा रही है. वहीं कोविड को लेकर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष कोरोना को लेकर केवल राजनीति कर रही है, लेकिन विपक्ष के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड का कोई खतरा नहीं है.

सोशल डिस्टेंस की उड़ाईं धज्जियां
जिले में कोविड की तैयारियों और कोरोना के भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के दौरे में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. हालांकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनलॉक-वन में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दो गज की दूरी को जरूरी बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात भी कर रहे थे. उनकी अपनी ही पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग का मंत्री के दौरे में जमकर माखौल उड़ाया.

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में बनाए गए कोविड 19 लेवल थ्री अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है. पार्टी नेताओं की भीड़ रजिस्ट्रेशन और वेटिंग रूम से लेकर कोविड वार्ड तक मंत्री जी के काफिले के साथ चलती रही.

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना गुरुवार को एक दिवसीय दौरे पर प्रयागराज पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वरूप रानी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों को दी जाने वाली सुविधाएं और कोरोना से प्रभावित लोगों के लिए इलाज व उनके वादों की जानकारी ली. साथ ही अस्पताल के संबंध में डॉक्टरों से जानकारी ली गई.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि कोरोना वायरस के चलते प्रभावित हुए लोगों का किस तरह से इलाज चल रहा है. इसी सिलसिले में प्रयागराज में कोविड-19 के एल वन, एल टू और एल थ्री लेवल के अस्पताल में किस तरह की व्यवस्था की गई है, उसकी जानकारी ली गई है. चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में बनाए गए कोविड-19 लेवल थ्री अस्पताल का निरीक्षण किया.

अस्पताल के निरीक्षण के बाद चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने अस्पताल की तैयारियों और व्यवस्थाओं पर संतोष जताया है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार के कुशल प्रबंधन और लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के चलते कोरोना के प्रभाव को कम करने में बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा है कि लॉकडाउन की सख्ती के चलते प्रदेश में कोरोना के पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 6400 के करीब है और कोरोना से केवल 600 मौतें हुई हैं. वहीं प्रदेश में कोरोना का रिकवरी रेट भी 64 प्रतिशत है, जबकि कई छोटे प्रदेशों में स्थिति काफी खराब है.

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने कहा है कि जल्द ही प्रदेश में इस माह के अंत तक 25 हजार टेस्ट प्रतिदिन होने लगेंगे. अब सरकार ने प्रदेश भर के अस्पतालों में एक लाख बेड का इंतजाम कर लिया है. राज्य सरकार एसएलटू लैब भी स्थापित करने जा रही है. वहीं कोविड को लेकर विपक्ष के हमले पर पलटवार करते हुए चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि विपक्ष कोरोना को लेकर केवल राजनीति कर रही है, लेकिन विपक्ष के आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में फिलहाल कोरोना के कम्यूनिटी स्प्रेड का कोई खतरा नहीं है.

सोशल डिस्टेंस की उड़ाईं धज्जियां
जिले में कोविड की तैयारियों और कोरोना के भर्ती मरीजों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेने पहुंचे चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना के दौरे में जमकर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई गईं. हालांकि चिकित्सा शिक्षा मंत्री अनलॉक-वन में कोरोना का संक्रमण रोकने के लिए दो गज की दूरी को जरूरी बताते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने की बात भी कर रहे थे. उनकी अपनी ही पार्टी के विधायक और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिग का मंत्री के दौरे में जमकर माखौल उड़ाया.

दरअसल, चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना मोती लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के एसआरएन अस्पताल में बनाए गए कोविड 19 लेवल थ्री अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस मौके पर पार्टी कार्यकर्ताओं की भीड़ ने उन्हें घेर लिया है. पार्टी नेताओं की भीड़ रजिस्ट्रेशन और वेटिंग रूम से लेकर कोविड वार्ड तक मंत्री जी के काफिले के साथ चलती रही.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.