लखनऊ: मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि इस बार चुनाव में पीएम मोदी की सरकार की नैया डूब रही है. इसका जीता-जागता प्रमाण यह है कि अब आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है.
आरएसएस के स्वयं सेवक झोला लेकर कहीं भी चुनाव में मेहनत करते नजर नहीं आ रहे हैं. इससे पीएम मोदी के पसीने छूट रहे हैं.
इसके साथ ही मायावती ने मुख्य चुनाव आयोग से मांग की है कि:
- रोड शो में जगह-जगह पूजा पाठ आदि करना एक नया चुनावी फैशन है. इसपर भारी खर्च किया जाता है. आयोग को उस खर्चे को प्रत्याशी के खर्च में शामिल करना चाहिए.
- किसी पार्टी उम्मीदवार के समर्थन में अगर चुनाव प्रचार में रोड शो आदि किया जाता है तो उसे भी पार्टी खर्च में जोड़ा जाना चाहिए.
- किसी भी उम्मीदवार को चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के आरोप में चुनाव प्रचार पर बैन लगाने के दौरान यदि वह आम स्थान पर मंदिरों पर जाकर पूजा पाठ आदि करता है, और उसे मीडिया में बड़े पैमाने पर प्रचारित किया जाता है, तो उस पर भी रोक लगनी चाहिए.