ETV Bharat / briefs

किसी की जाति जिंदगी में किसी को बोलने का हक नहीं: मौलाना कारी इस्हाक गोरा

टीएमसी सांसद नुसरत जहां मामले में ईटीवी भारत ने ऑल इंडिया जमीयत दावातुल मुसलीमीन के संरक्षक मौलाना कारी इस्हाक गोरा से बातचीत की. जहां मौलाना ने कहा कि नुसरत जहां के मामले में किसी को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है.आज के दौर में हर इंसान समझदार है उसको खुद मालूम है कि उसने गलत किया है या फिर सही.

बंगाल की सांसद नुसरत जहाँ पर देवबन्दी उलेमा का बयान
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 9:12 PM IST

सहारनपुर: बंगाल से टीएमसी सांसद नुसरत जहां का मंगलसूत्र पहनना और सिंदूर लगाकर संसद में जाने का मामला तूल पकड़कता जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि शरीयत किसी की जाति जिंदगी में दखलअंदाजी दिए जाने की कतई इजाजत नहीं देती.

जानिए कौन है नुसरत जहां और क्या है मामला:

  • बंगाल की युवा सांसद नुसरत जहां ने जैन रिति-रिवाज से अपने दोस्त निखिल जैन से शादी रचाई है.
  • नुसरत जहां पहली बार संसद मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहन कर पहुंची थी.
  • नुसरत जहां का संसद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बहस भी छिड़ गई है.
  • अलग-अलग धर्म के लोग अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी कर रहे हैं.
    मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

जानिए क्या बोले मौलाना कारी इस्हाक गोरा:

  • शरीयत कतई इसकी इजाजत नहीं देता कि कोई भी व्यक्ति किसी की निजी जिंदगी में दखलअंजादी करें.
  • नुसरत खुद को मुसलमान समझती हैं या नहीं वह खुद जाने या अल्लाह बेहतर जानता है.
  • नुसरत जहां के मामले में किसी को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है.
  • आज के दौर में हर इंसान समझदार है उसको खुद मालूम है कि उसने गलत किया है या फिर सही.
  • यह हकीकत है कि इंसान अपने आमाल से इस्लाम में रहता है और खुद अपने तौर तरीकों से ही वह इस्लाम से खारिज हो जाता है.
  • शरीयत में आया है कि इंसान के अपने आमाल उसके खुद और अल्लाह के दरमियान रहते हैं.
  • हम अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि हर इंसान को अकल दे और तमाम हिंदुस्तानियों की हिफाजत फरमाए.

सहारनपुर: बंगाल से टीएमसी सांसद नुसरत जहां का मंगलसूत्र पहनना और सिंदूर लगाकर संसद में जाने का मामला तूल पकड़कता जा रहा है. वहीं इस मामले को लेकर मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. जहां उन्होंने कहा कि शरीयत किसी की जाति जिंदगी में दखलअंदाजी दिए जाने की कतई इजाजत नहीं देती.

जानिए कौन है नुसरत जहां और क्या है मामला:

  • बंगाल की युवा सांसद नुसरत जहां ने जैन रिति-रिवाज से अपने दोस्त निखिल जैन से शादी रचाई है.
  • नुसरत जहां पहली बार संसद मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहन कर पहुंची थी.
  • नुसरत जहां का संसद वाला वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसको लेकर बहस भी छिड़ गई है.
  • अलग-अलग धर्म के लोग अपने-अपने हिसाब से बयानबाजी कर रहे हैं.
    मौलाना कारी इस्हाक गोरा ने ईटीवी भारत से की बातचीत.

जानिए क्या बोले मौलाना कारी इस्हाक गोरा:

  • शरीयत कतई इसकी इजाजत नहीं देता कि कोई भी व्यक्ति किसी की निजी जिंदगी में दखलअंजादी करें.
  • नुसरत खुद को मुसलमान समझती हैं या नहीं वह खुद जाने या अल्लाह बेहतर जानता है.
  • नुसरत जहां के मामले में किसी को कुछ बोलने का अधिकार नहीं है.
  • आज के दौर में हर इंसान समझदार है उसको खुद मालूम है कि उसने गलत किया है या फिर सही.
  • यह हकीकत है कि इंसान अपने आमाल से इस्लाम में रहता है और खुद अपने तौर तरीकों से ही वह इस्लाम से खारिज हो जाता है.
  • शरीयत में आया है कि इंसान के अपने आमाल उसके खुद और अल्लाह के दरमियान रहते हैं.
  • हम अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि हर इंसान को अकल दे और तमाम हिंदुस्तानियों की हिफाजत फरमाए.
Intro:बंगाल की सांसद नुसरत जहां का मंगलसूत्र पहन और सिंदूर लगाकर संसद में जाने के मामले में सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस को लेकर उलमा का कहना है कि शरीयत किसी की जाति जिंदगी में दखलअंदाजी दिए जाने की कतई इजाजत नहीं देती। 



Body:


बंगाल की सांसद नुसरत जहां का मंगलसूत्र पहन और सिंदूर लगाकर संसद में जाने के मामले में सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस को लेकर उलमा का कहना है कि शरीयत किसी की जाति जिंदगी में दखलअंदाजी दिए जाने की कतई इजाजत नहीं देती। 

हाल में बंगाल की युवा सांसद नुसरत जहां ने जैन रिति रिवाज से अपने दोस्त निखिल जैन से शादी रचाई है। पहली बार वह संसद में पहुंची तो मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पड़ा था। जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है और इसको लेकर बहस छिड़ी हुई है। बुधवार को इस मामले में जमीयत दावतुल मुसलीमीन के संरक्षक व प्रसिद्ध आलिम-ए-दीन कारी इस्हाक गोरा का कहना है कि शरीयत कतई इसकी इजाजत नहीं देता कि कोई भी व्यक्ति किसी की जाति जिंदगी में दखलअंजादी करे। नुसरत खुद को मुसलमान समझती हैं या नहीं वह खुद जाने या अल्लाह बेहतर जानता है। लेकिन इस मामले में किसी को कुछ भी कहने को अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि आज के दौर में हर इंसान समझदार है उसको खुद मालूम है कि उसने गलत किया है या फिर सही। यह हकीकत है कि इंसान अपने आमाल से इस्लाम में रहता है और खुद अपने तौर तरीकों से ही वह इस्लाम से खारिज हो जाता है। शरीयत में आया है कि इंसान के अपने आमाल उसके खुद और अल्लाह के दरमियान (बीच) रहते हैं। इस्हाक गोरा ने कहा कि हम अल्लाह से यह दुआ करते हैं कि हर इंसान को अकल दे और तमाम हिंदुस्तानियों की हिफाजत फरमाए। 


*बाईट:- मौलाना कारी इस्हाक़ गोरा
आलिम ए दीन (उलेमा)





Conclusion:बंगाल की सांसद नुसरत जहां के सिंदूर लगाने और मंगलसूत्र पहनने के ऊपर छिड़ी बहस में देवबन्दी उलेमा का कहना है कि इस्लाम किसी की पर्सनल जिंदगी में दखलंदाजी करने की इजाजत नही देता।

बलवीर सैनी
देवबन्द, सहारनपुर
मोबाइल 9319488130
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.