मथुरा: छाता थाना क्षेत्र में पुलिस व स्वाट टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए कई मामलों में वांछित 25 हजार के इनामी बदमाश राकेश जाटव को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए अभियुक्त के पास से अवैध असलाह और चोरी का एक ट्रक भी बरामद किया है.
मुखबिर द्वारा जैसे ही पुलिस को सूचना मिली पुलिस ने फरार बदमाश की घेराबंदी शुरू कर दी. बदमाशों ने अपने ट्रक को थाना छाता क्षेत्र के सेमरी की तरफ कच्चे रास्ते पर उतार दिया. जब पुलिस ने बदमाश को पकड़ना चाहा तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी. पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए मुठभेड़ के दौरान अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया.
एसपी क्राइम अशोक कुमार मीणा ने बताया गुरुवार को मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश राकेश जाटव को गिरफ्तार किया है. वहीं उसका एक अन्य साथी भागने में सफल रहा. राकेश जाटव कई मामलों में वांछित था, जिसकी तलाश मथुरा पुलिस को काफी लंबे समय से थी.
![undefined](https://s3.amazonaws.com/saranyu-test/etv-bharath-assests/images/ad.png)