उन्नाव: शहीद शशिकांत तिवारी का शव मंगलवार शाम उनके आवास कब्बा खेड़ा पर पहुंचा. शशिकांत तिवारी की नक्सलियों से मुठभेड़ में मौत हो गई थी. उन्नाव के आलाधिकारी डीएम, एसपी, एडीएम, एसपी, सहित जनप्रतिनिधि सदर विधायक पंकज गुप्ता ने शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर गाड़ी से उतरवाया और उनके घर ले गए.
बता दें शशिकांत सीआरपीएफ की 231 बटालियन के सैनिक थे. वह सोमवार 4 बजे के आसपास नक्सलियों की तरफ से हुई गोलीबारी में शहीद हो गए थे. शशिकांत का एक बेटा और एक बेटी है. वहीं परिवार के भरण-पोषण के लिए उन्नाव जिलाधिकारी ने बताया कि शहीद के परिवार में पत्नी को 20 लाख रुपए और माता-पिता के भरण-पोषण के लिए 5 लाख रुपए दिए गए हैं.
वहीं शहीद के नाम का एक शहीद स्थल का निर्माण और शहीद की पत्नी को नौकरी देने का काम उन्नाव जिला प्रशासन करेगा. जिलाधिकारी ने बताया कि बुधवार को 9 से 10 के बीच में शहीद का पार्थिव शरीर शुक्लागंज स्थित गंगा घाट लाया जाएगा. यहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.