बलरामपुर : एक तरफ जहां पूरी दुनिया फादर्स डे पर अपने पिता को बधाई देकर खुशियां मना रही थी. वहीं, दूसरी तरफ एक पिता ने अपनी मासूम बच्ची और पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. मायके वालों की तहरीर पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
जानें क्या है पूरा मामला-
- उपटहवा निवासी मनोज कुमार मौर्य का विवाह चार साल पूर्व मनोहरापुर थाना इकौना जिला श्रावस्ती के सहजराम की पुत्री से हुआ था.
- आरोपी नौकरी के उद्देशय से अक्सर बाहर रहता था और इस बीच वह घर लौटा था.
- मनोज रविवार दोपहर घर लौटा तो उसकी डेढ़ साल की बेटी घर के बरामदे में चौकी पर मृत पड़ी थी.
- पत्नी का शव कमरे में छत के कुंडे से लटक रहा था.
- सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंडे से उतारा.
- महिला के पिता ने दहेज के लिए पुत्री और नातिन की हत्या का आरोप दामाद पर लगाया है.
- मृतका के पिता ने थाना ललिया में दहेज उत्पीड़न और हत्या की तहरीर दी है.
सुनीता की लाश छत के कुंडे से लटकती पाई गई तथा उसकी डेढ़ वर्षीय पुत्री नित्या की लाश फर्श पर उसी घर के अंदर पाई गई है.
अरविंद कुमार मिश्र,अपर पुलिस अधीक्षक