फर्रुखाबाद : जिले में शुक्रवार रात संदिग्ध हालत में विवाहिता का शव ससुराल में फांसी के फंदे पर लटकता मिला. परिजनों ने ससुरालवालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है. ससुरालीजन मौके से फरार हैं. पूरा मामला कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम कन्हयू याकूबपुर का है.
यह भी पढ़ें: फर्रुखाबाद में कोरोना के 88 नए मामले सामने आए, मरीजों की कुल संख्या 7866
परिजनों ने किया हंगामा
जनपद हरदोई के हरपालपुर खसौरा निवासी हरीराम ने अपनी 23 वर्षीय पुत्री सीमा देवी का विवाह लगभग तीन वर्ष पूर्व कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के ग्राम कन्हयू याकूबपुर निवासी मनीराम के पुत्र रोहित कुमार के साथ किया. बीती रात सीमा का शव संदिग्ध हालत में कमरे में कुंडे से दुपट्टे के सहारे फांसी पर लटकता मिला. गांव के ही संदीप ने थाना पुलिस को इसकी सूचना दी. मृतका के पिता हरीराम ने हंगामा करते हुए हत्या कर शव फांसी पर लटका देने का आरोप ससुरालवालों पर लगाया. तहसीलदार रविंद्र कुमार ने परिजनों को समझाकर किसी तरह शव को उतारा. दरोगा उदय सिंह ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.