मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र के शक्ति नगर मोहल्ले के रहने वाले अमनदीप सिंह की शादी अमरोहा जनपद में थाना क्षेत्र झेल की मढ़िये के रहने वाले राजेन्द्र सिंह की बेटी से एक जून 2020 को हुई थी. अमनदीप सिंह एक कोचिंग इंस्टिट्यूट में पढ़ाता है. शुक्रवार को नाश्ता बनाने के बाद रिंकी अपने कमरे में चली गई थी. दोपहर को जब खाना बनाने के लिए उसकी सास ने रिंकी के कमरे के पास जाकर आवाज लागई, तो कमरे के अंदर से कोई आवाज नहीं आई. सास ने मोहल्ले वालों को बुलाया और अपने बेटे को इस बात की जानकारी दी. साथ ही पुलिस को भी फोन किया. पुलिस के आने के बाद जब कमरे का दरवाजा खोला तो रिंकी का शव पंखे से लटका हुआ था. पुलिस ने शव को नीचे उतारकर फॉरेन्सिक टीम को भी मौके पर बुला लिया.
यह भी पढ़ें: डाक विभाग बनाएगा पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड
घर में चल रहा था काम
रिंकी की सास जसवंती देवी ने बताया कि घर मे काम चल रहा था. मुझको और अमनदीप को नाश्ता कराने के बाद वह अपने कमरे में लेटने के लिए चली गयी. रोज वह नाश्ता बनाने के बाद अपने कमरे में चली जाती थी. दोपहर का खाना बनाने के लिये जब रिंकी अपने कमरे से बाहर नहीं आई, तो कमरे के पास जाकर रिंकी को आवाज लगाई. जब रिंकी ने कोई जबाब नहीं दिया तो मोहल्ले वालों को बुलाया. साथ बेटे और पुलिस को इस बात की सूचना दी.
रिंकी के चचेरे भाई ने लगाया हत्या का आरोप
रिंकी के चचेरे भाई कपिल चौधरी ने बताया कि उसकी बहन के साथ उसके पति द्वारा मारपीट की जाती थी. उसकी बहन की शादी एक साल पहले हुई थी. पति-पत्नी के झगड़े की वजह से वो दो महीने से मायके में ही रह रही थी. 15 दिन पहले ही वह अपनी सुसराल आयी थी. ससुराल वालों ने मारने के बाद उसके शव को पंखे पर लटका दिया.
मझोला थाना इंचार्ज ने दी जानकारी
मझोला थाना इंचार्ज मुकेश शुक्ला ने बताया कि पुलिस सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची. कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था. दरवाजा खोलकर मृतका का शव उसके दुपट्टे से पंखे से लटका हुआ था. शव को नीचे उतार कर फॉरेन्सिक टीम को मौके पर बुलाया गया. शुरूआती जांच में यह आत्महत्या का मामला लग रहा है, फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. रिंकी के पति अमनदीप को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है.