हरदोई : दहेज देने से इनकार करने पर कुवैत में रहे एक युवक ने अपनी पत्नी को फोन पर ही तीन तलाक दे दिया. फोन पर दिए गए तीन तलाक के बाद महिला ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है. जिस पर मामले की जांच के बाद कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.
- मामला मल्लावां इलाके के एक मोहल्ले का है. जहां की रहने वाली परवीन ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है.
- महिला का आरोप है कि उसका निकाह दो साल पहले कस्बे के ही रहने वाले फिरोज के साथ हुआ था.
- उसके परिजनों ने अपनी हैसियत के अनुसार दहेज देकर उसे ससुराल भेजा था, लेकिन शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन उसे परेशान करते चले आ रहे हैं.
- इसी बीच उसका पति कुवैत में नौकरी करने चला गया. परवीन ने एक बेटे को जन्म दिया.
महिला का आरोप है कि
पति और ससुरालीजन दहेज में दो लाख रुपए की मांग करते थे. जिसके लिए जब परवीन के मायके पक्ष के लोगों ने मना कर दिया तो कुवैत से पति फिरोज ने महिला को फोन पर ही तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया. जिसके बाद पीड़ित महिला ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
अपर पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि
महिला का प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है. शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है और मामले में जो भी तथ्य पाये जाएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.