अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली में आपसी कहासुनी के बाद बढ़े विवाद में एक युवक ने दूसरे युवक का कान काट लिया. कान कटने से युवक लहूलुहान हो गया. युवक के परिजनों ने आनन फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
मुसाफिरखाना कोतवाली अंतर्गत निजामुद्दीन गांव निवासी दुर्गेश निषाद (25) की गांव के एक व्यक्ति से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई. कहासुनी के बाद उत्पन्न विवाद मारपीट में तब्दील हो गया. इस दौरान आरोपी व्यक्ति ने अपने बेटे को बुला लिया, जिसके बाद आरोपी पिता-पुत्र ने उससे मारपीट की और दांत से दुर्गेश का कान ही काट लिया.
कान के कटने से युवक लहूलुहान हो गया. घायल युवक के परिजनों ने तुरन्त इस मामले की सूचना डायल 112 पुलिस को दी. एम्बुलेंस के जरिए उसे मुसाफिरखाना सीएचसी में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने युवक की हालत को गम्भीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया. पुलिस ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र के खिलाफ उचित धाराओं में मामला दर्ज कर विधिक कारवाई की जा रही है.