जौनपुर: लोकसभा चुनाव के छठे चरण का मतदान जौनपुर की दोनों लोकसभा सीटों पर जारी है. मछलीशहर लोकसभा सीट के बरसठी विकास खंड की बूथ संख्या 282 पर उमाशंकर सिंह नामक एक शख्स वोट डालने पहुंचे. उनके बड़े भाई की मृत्यु के बाद उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा, लेकिन उसका हौसला फिर भी नहीं टूटा. अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने सबसे पहले मतदान करने का काम किया.
- उमाशंकर सिंह के बड़े भाई की मृत्यु हार्टअटैक से हुई थी.
- अंतिम संस्कार करने के बाद उन्होंने सबसे पहले मतदान करने का काम किया.
- उनके इस जज्बे को देखकर लोगों ने उन्हें सलाम किया.
- पोलिंग बूथ पर मौजूद कर्मचारियों ने भी उनके साहस को सराहा.