लखनऊ: आम चुनाव में बीजेपी को मिली ऐतिहासिक जीत और नरेंद्र मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री बनाए जाने के बाद डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे शनिवार को भाजपा मुख्यालय पहुंचे. पार्टी कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे का कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जोरदार स्वागत किया.
मोदी सरकार में कौशल विकास मंत्री बने महेंद्र नाथ पांडे शनिवार को लखनऊ स्थित मुख्यालय पहुंचे जहां पर पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. इस दौरान पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी की ऐतिहासिक जीत की उन्हे बधाई भी दी. महेंद्र नाथ पांडे ने नेताओं और कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार प्रकट किया.
कौशल विकास मंत्री बनने के बाद उन्होंने नेताओं के साथ संगठनात्मक विषयों पर चर्चा भी की. चर्चा समाप्त होने पर वह यूपी भाजपा मुख्यालय पहुंचे जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. स्वागत करने वालों में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री विद्यासागर सोनकर, गोविंद नारायण शुक्ला, मुख्यालय प्रभारी भारत दीक्षित, संगठन मंत्री अशोक तिवारी, प्रदेश मंत्री अनूप गुप्ता सहित तमाम प्रमुख नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
युवाओं के रोजगार पर केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडे ने कहा कि कौशल विकास के अंतर्गत युवाओं को प्रशिक्षित करके रोजगार दिलाना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी बड़ी समस्या है इसे दूर करने के लिए कौशल विकास के अंतर्गत काम होगा और स्किल डेवलपमेंट के कई नए संस्थान भी खोले जाएंगे.